एक्सप्लोरर
बॉलीवुड के बाबा के पास 5 बड़ी फिल्मों का भंडार, 'बागी 4' से 'धुरंधर' तक से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे हाहाकार
Sanjay Dutt Upcoming Films: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इस साल कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने की तैयारी में हैं. उनके पास हिंदी के साथ-साथ कई साउथ फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.

बॉलीवुड के बाबा के पास 5 ब्लॉकबस्टर मूवीज
Source : Instagram
बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त के पास इस वक्त कई शानदार फिल्में लाइनअप हैं. एक्टर के पास कुल 5 बड़ी मूवीज हैं जिनमें से ज्यादातर में विलेन अवतार में दिख सकते हैं. खास बात ये है कि इनमें से 4 फिल्में इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. वहीं दो अलग-अलग तारीखों पर एक ही दिन संजय दत्त की दो-दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश भी देखने को मिलेगा.
'बागी 4'
- टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' में संजय दत्त विलेन बनकर धमाल मचाने वाले हैं.
- फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पहले ही आ गया था जिसमें वो खौफनाक लुक में दिखाई थे.
- वहीं हाल ही में 'बागी 4' का टीजर भी आया था जिसमें संजय का खूंखार अवतार देखने को मिला था.
- फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

केडी- द डेविल
- संजय दत्त कन्नड़ एक्टर और डायरेक्टर प्रेम की फिल्म में 'केडी- द डेविल' में भी नजर आने वाले हैं.
- ये फिल्म 'बागी 4' से ठीक एक दिन पहले यानी 4 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
- 'केडी- द डेविल' में संजय दत्त के साथ ध्रुव सरजा, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी दिखेंगी.

धुरंधर
- रणवीर सिंह की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
- ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
- 'धुरंधर' का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमें संजय दत्त का खतरनाक लुक देखने को मिला था.
- इस फिल्म में रणवीर और संजय के अलावा आर माधवन, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे.

द राजा साब
- संजय दत्त प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' का भी हिस्सा हैं.
- साउथ डायरेक्टर मारुति के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है.
- अब ये फिल्म 'धुरंधर' के साथ ही 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
- संजय दत्त के बर्थडे पर मेकर्स ने 'द राजा साब' से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया था.
- इस पोस्टर में संजय लंबे सफेद बाल और चेहरे पर दाढ़ी के साथ बूढ़े शख्स के रोल में दिखे थे.

वेलकम टू द जंगल
- 'वेलकम टू द जंगल' वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है जिसका फर्स्ट पोस्टर भी सामने आ चुका है.
- फिल्म का एक पोस्टर सामने आया था जिसमें इसकी पूरी स्टार कास्ट नजर आई थी.
- 'वेलकम टू द जंगल' में संजय दत्त भी नजर आएंगे. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























