एक्सप्लोरर
'संजू' फिल्म पर बोले सलमान खान- इसमें संजय दत्त ने खुद एक्टिंग क्यों नहीं की?
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को भी पसंद किया गया है.

मुंबई: संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को भी पसंद किया गया है. इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक हर जगह रणबीर कपूर की तारीफ हो रही है. इसी बीच इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपनी राय रखी है. संजय और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं, ऐसे में दबंग खान उस पर क्यों ना बोलते. सलमान ने कहा है कि संजय दत्त को इस फिल्म के आखिर में खुद एक्टिंग करनी चाहिए थी. बता दें कि फिल्म में संजय दत्त के जवानी के दिनों से लेकर जेल से रिहाई तक की उनकी कहानी को दिखाया गया है.
सलमान ने अपनी फिल्म रेस 3 के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा , ''संजू के लिए मुझे लगा कि कोई और क्यों इसमें अभिनय कर रहा है. आखिरी के आठ-दस साल. आप उसके साथ न्याय नहीं कर सकते. संजू को अंतिम भाग में स्वयं अभिनय करना चाहिए था.'' उन्होंने कहा , ''मैंने ट्रेलर देखा है. राजू हिरानी बहुत समझदार फिल्म निर्माता हैं इसलिए उन्होंने यह फिल्म बनाई.'' 'सिम्बा' की शूटिंग शुरु, पहले ही दिन रोहित शेट्टी ने उड़ाया सारा का मजाक, देखें Video यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने जीवन पर बायोपिक बनने पर सहज महसूस करेंगे , इस पर उन्होंने कहा , ''नहीं...'' आत्मकथा के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा , ''नहीं. हालांकि मैं खुल कर बात करता हूं लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता.'' सलमान ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘‘ रेस 3’’ को लेकर उत्साहित हैं. वहीं संजू फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली हैं. यहां देखें संजू का ट्रेलर-
सलमान ने अपनी फिल्म रेस 3 के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा , ''संजू के लिए मुझे लगा कि कोई और क्यों इसमें अभिनय कर रहा है. आखिरी के आठ-दस साल. आप उसके साथ न्याय नहीं कर सकते. संजू को अंतिम भाग में स्वयं अभिनय करना चाहिए था.'' उन्होंने कहा , ''मैंने ट्रेलर देखा है. राजू हिरानी बहुत समझदार फिल्म निर्माता हैं इसलिए उन्होंने यह फिल्म बनाई.'' 'सिम्बा' की शूटिंग शुरु, पहले ही दिन रोहित शेट्टी ने उड़ाया सारा का मजाक, देखें Video यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने जीवन पर बायोपिक बनने पर सहज महसूस करेंगे , इस पर उन्होंने कहा , ''नहीं...'' आत्मकथा के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा , ''नहीं. हालांकि मैं खुल कर बात करता हूं लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता.'' सलमान ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘‘ रेस 3’’ को लेकर उत्साहित हैं. वहीं संजू फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली हैं. यहां देखें संजू का ट्रेलर- हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























