‘सनम तेरी कसम’ ने थिएटर में पूरे किए तीन हफ्ते, तो ‘जलसा’ के बाहर हर्षवर्धन राणे ने ली सेल्फी
Harshvardhan Rane के नाम के चर्चे इन दिनों ना सिर्फ बॉलीवुड गलियारों बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब हो रहे हैं. हाल ही में एक्टर बिग बी के बंगले पर पहुंचे. जानिए उन्होंने वहां क्या किया.

Harshvardhan Rane Took Selfie At Amitabh Bachchan House: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसे हाल ही में री-रिलीज किया गया था. जिसने बॉक्स ऑफिस की हिस्ट्री पर इतिहास रच दिया है. फिल्म ने तीन हफ्तों में धमाकेदार कलेक्शन किया है. जिसके बाद एक्टर मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले पर पहुंचे और वहां एक सेल्फी ली.
‘जलसा’ के बाहर हर्षवर्धन राणे ने ली सेल्फी
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है. ये सेल्फी एक्टर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बगंले जलसे के बाहर ली है. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘जैसे ही हमने थिएटर में तीन सप्ताह पूरे किए, मैं आशीर्वाद लेने के लिए हिंदी फिल्म उद्योग के मंदिर के बाहर आ गया..’ एक्टर की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब सर्खियां बटोर रही है.
View this post on Instagram
सेलेब्स ने लुटाया एक्टर की पोस्ट पर प्यार
एक्टर की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटो में लाखों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी उनकी इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं. बिग बॉस 18 के विनर औऱ टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने भी हर्षवर्धन की तस्वीर पर कमेंट किया और लिखा कि, ‘हर्षवर्धन राणे, फायर..फायर ब्रो.’
हर्षवर्धन राणे संग दिखी थी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस
बता दें कि ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन नजर आई थी. जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. लेकिन उस दौरान फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. वहीं री-रिलीज फिल्मों की बात की जाए तो इसने सबसे ज्यादा कमाई की है. ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म के अलावा हर्षवर्धन राणे ‘सावी’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























