एक्सप्लोरर
क्या जीजा आयुष के बाद अपनी भांजी अलीजेह को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान खान?
आमतौर पर मीडिया के सामने आने से अलीजेह काफी परहेज करती रही है, लेकिन इस बार अलीजेह मामा सलमान के साथ मीडिया के सामने काफी कंर्फटेबल दिखी.

नई दिल्ली: अर्पिता खान शर्मा के घर पर गणेश उत्सव पर रखी गई पूजा में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार देखे गए थे. इस पूजा में बॉलीवुड के सारे बड़े सितारों को एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुए थे. इस पूजा में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा था. पूजा बाद सलमान ने मीडिया के सामने अपनी भांजी अलीजेह के साथ काफी फोटो खिंचवाते नज़र आए. अलीजेह अग्निहोत्री थोड़ी शर्मीली स्वभाव की है. आमतौर पर मीडिया के सामने आने से अलीजेह काफी परहेज करती रही है, लेकिन इस बार अलीजेह मामा सलमान के साथ मीडिया के सामने काफी कम्फर्टेबल दिखी. आपको बता दें कि पिछले दिनों सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से मां सलमा और पिता सलीम के साथ अपनी भांजी अलीजेह की तस्वीर शेयर किये थे. सलमान खान की पोस्ट गणेश पूजा की तस्वीरों के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Alizeh with her nana and nani . pic.twitter.com/rb9vvtPw7R
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 7, 2018
अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही सलमान अपनी भांजी की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करा सकते हैं. पिछले दिनों सलमान ने अपनी भांजी अलीजेह की तस्वीरों को काफी शेयर करते नज़र आए थे. सलमान और उनकी भांजी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. View this post on Instagram@bingSalmanKhan with #AlizehAgnihotri At Arpita's House for the Ganpati
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL


























