एक्सप्लोरर
Box Office: 'बजंरगी भाईजान' की लाइफटाइम कमाई के बराबर पहुंचीं 'टाइगर ज़िंदा है'
ऐसा माना जा रहा है कि आज की कमाई के बाद ये फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएगी और सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज के चौथे हफ्ते भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ की कमाई कर ली है और इसके साथ ही ये फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लाइफटाइम कमाई के बराबर पहुंच गई है. ऐसा माना जा रहा है कि आज की कमाई के बाद ये फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएगी और सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. मूवी रिव्यू: आपको एंटरटेन करती है सैफ अली खान की ये डार्क कॉमेडी 'कालाकांडी' बता दें कि 'बजरंगी भाईजान' अब तक सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ का कारोबार किया था और सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. वहीं 'टाइगर जिंदा है' ने 320.32 करोड़ की कमाई कर ली है.
#TigerZindaHai reaches *lifetime biz* of #BajrangiBhaijaan [₹ 320.34 cr]... Will be Salman’s HIGHEST GROSSER today [Sat]... [Week 4] Fri 1.46 cr. Total: ₹ 320.32 cr. India biz. BLOCKBUSTER. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2018
इस हफ्ते सिनेमाघरों में तीन फिल्में 'मुक्काबाज़', 'कालाकांडी' और 1921 रिलीज हुई हैं उसके बावजूद सलमान की फिल्म को देखने लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- वजहें जो अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' को बाकी स्पोर्ट्स फिल्मों से अलग बनाती हैं
इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























