'दबंग 3' के लिए सलमान खान ने गया ये गाना, सॉन्ग 'यूं करके' हुआ रिलीज़
चुलबुल पांडे यानि सलमान खान ने 'दबंग 3' से एक ट्रैक 'यूं कारके' में अपनी आवाज दी है. उनके फैंस इस गाने को एंजॉय कर सकें इसके लिए उन्होंने गाने को रिलीज किया गया है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हरफन मौला हैं. उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साख कई फिल्मों में गाना भी गाया है. अब सलमान खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. जी हां, दबंग खान अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में एक गाने को अपनी आवाज दी है.
चुलबुल पांडे यानि सलमान खान ने 'दबंग 3' से एक ट्रैक 'यू कारके' में अपनी आवाज दी है. उनके फैंस इस गाने को एंजॉय कर सकें इसके लिए उन्होंने गाने को रिलीज किया है. सलमान की तरफ से गाए गए इस सॉन्ग के टॉप सॉन्ग की लिस्ट में छा जाने की उम्मीद की जा रही है.
चुलबुल पांडे यानि 'रॉबिनहुड पांडे' ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस सॉन्ग को शेयर किया है, और कैप्शन में उन्होंने लिखा है: "दबंग 3' का नया गाना, 'यूं करके', सुनो हमारी यानि की सभी की फेवरेट चुलबुल पांडे की आवाज़ में.”
सलमान खास की तरफ से गाए गए इस खास सॉन्ग को म्यूजिक कंपोजर की जोड़ी साजिद-वाजिद की तरफ से तैयार किया गया है. जबकि दानिश साबरी ने इस गाने को लिखा है. इसके अलावा, सलमान खान के साथ पायल देव भी इस गाने में अपनी आवाज दी है.
फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.
यहां सुने पूरा सॉन्ग
यहां पढ़ें
सलमान खान ने शुरू की 'राधे' की शूटिंग, फिल्म के सेट से सामने आया ये VIDEO
Box Office Clash: 2020 में ईद के मौके पर सलमान की 'राधे' से टकराएगी अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब'
'दबंग 3' में नजर आएंगी अभिनेत्री प्रीती जिंटा, निभाएंगी कैमियो रोल
CONFIRM: 'राधे' में सलमान के साथ नज़र आएंगी दिशा पटानी, शूटिंग शुरु

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL