सलमान खान ने 35 साल पहले ऐसे दिया था 'मैने प्यार किया' के लिए स्क्रीन टेस्ट, क्या आपने देखा उनका ये ऑडिशन वीडियो ?
फिल्म 'मैने प्यार किया' के लिए सलमान खान के स्क्रिनिंग टेस्ट का एक वीडियो सामने आया है, जो कि काफी पुराना है.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज इंडस्ट्री के दबंग स्टार कहलाते हैं. इंडस्ट्री में सलमान का भरपूर सिक्का चलता है और एक्टर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. लेकिन सलमान ने इंडस्ट्री में ये मुकाम अपने मेहनत की बदौलत हासिल की है. सलमान खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फिल्म के लिए ऑडिशन देते दिख रहे हैं.
दरअसल, सलमान खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी. फिल्म में रेखा और फारुख शेख लीड रोल में नजर आए थे. लेकिन सलमान ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान फिल्म मैने प्यार किया से हासिल की है. फिल्म मैने प्यार किया सलमान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी.
इंटरनेट पर मौजूद ये पुराना वीडियो फिल्म 'मैने प्यार किय़ा' के लिए सलमान खान के ऑडिशन के दौरान का है. इस वीडियो की शुरुआत में ही देखने को मिल रहा है कि फर्स्ट स्क्रीन टेस्ट ऑफ प्रेम दिसंबर 1987...इसके बाद एक्शन बोलते के साथ ही हाथ में गिटार थामें ब्लू रंग की टीशर्ट पहने बैठे सलमान अपना डायलॉग बोलना शुरू कर देते हैं. वीडियो में सलमान फिल्म का एक डायलॉग बोलते दिख रहे हैं.
इस वीडियो में सलमान खान काफी यंग दिखे रहे हैं और उनके चेहरे की ये मासूमियत देख कोई भी लड़की उनको दिल दे सकती है. फिल्म मैने प्यार किया के लिए सलमान खान की स्क्रिनिंग टेस्ट का यह वीडियो करीब 35 साल पुराना है.
लॉक अप में सारा खान ने एक्स हसबैंड अली मर्चेंट को दी नसीहत, बोले अली - ‘मैं ऐसा इंसान नहीं’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























