पहलगाम आतंकी हमले से सदमे में हैं सलमान खान, एक्टर ने टाला अपना UK टूर, फैंस से माफी भी मांगी
Salman Khan: सलमान खान पहलगाम आतंकी हमले से काफी आहत हुए हैं. सुपरस्टार ने इस घटना की वजह से अपना यूके टूर भी टाल दिया है. एक्टर ने इसके लिए फैंस से माफी भी मांगी है.

Salman Khan Postponed his UK Tour : 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी घटना में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इस भयावह हमले से पूरे देश में रोष है. क्या आम क्या खास हर कोई हमले की निंदा कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी आतंकी हमले पर रोष जाहिर कर रहे हैं. इस बीच सुपरस्टार सलमान खान ने पहलगाम आतंकी हमले के चलते अपना ब्रिटेन का अपकमिंग टूर भी टाल दिया है.
पहगाम हमले के कारण सलमान खान ने टाला ब्रिटेन का दौरा
सोमवार को सलमान खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर रहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए ‘‘दुखद’’ आतंकवादी हमले के बाद उन्होंने ब्रिटेन का अपना आगामी दौरा टाल दिया गया है. सलमान को चार और पांच मई को मैनचेस्टर और लंदन में ‘द बॉलीवुड बिग वन’ कार्यक्रम के तहत माधुरी दीक्षित नेने, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सैनन, सारा अली खान, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल के साथ परफॉर्म करना था
सुपरस्टार ने इवेंट का एक पोस्टर भी शेयर किया जिस पर सलमान, माधुरी, वरूण धवन, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, कृति सेनन और दिशा पटानी सहित कई स्टार नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पोस्टर पर पोस्टपोन लिखा हुआ है. इसके कैप्शन में सलमान खान ने लिखा, "कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, तथा अत्यंत दुःख के साथ, हमने ये मुश्किल फैसला लिया है कि मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई को होने वाले बॉलीवुड बिग वन शो को स्थगित कर दिया जाए.
जल्द नई तारीखों की अनाउंसमेंट की जाएगी
सलमान ने आगे पोस्ट में लिखा है," हालांकि हम समझते हैं कि हमारे फैंस इन परफॉर्मेंस का कितना इंतजार कर रहे थे, फिर भी हमें लगता है कि दुख की इस घड़ी में रुकना ही सही है.इससे होने वाली किसी भी निराशा या असुविधा के लिए हम सच्चे मन से क्षमा चाहते हैं तथा आपकी समझदारी और सहयोग की तहे दिल से सराहना करते हैं. शो की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
View this post on Instagram
सलमान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी
बता दें कि सलमान उन कई फिल्मी हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादाकर पर्यटक थे. सलमान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पोस्ट में लिखा था, ‘‘धरती का स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है, निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.’’
ये भी पढ़ें:-Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की 'रेड 2' ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, रिलीज से पहले कर ली इतने करोड़ की कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















