स्वर्ग जैसा सुंदर है Salman Khan का पनवेल फार्महाउस, 150 एकड़ में फैला है साम्राज्य, यहां पार्टी होती है और खेती भी, देखें इनसाइड तस्वीरें
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान अक्सर अपनी छुट्टियां अपने पनवेल वाले फार्महाउस में बिताते हैं. जो 150 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है. यहां स्वीमिंग पूल से लेकर घुड़सवारी तक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Salman Khan Farm House Pics: बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के साथ लग्जरी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. एक्टर का मुंबई हाउस तो आपने कई बार देखा होगा आज हम आपको उनके फार्म हाउस का टूर दे रहे हैं. सलमान खान का ये लग्जरी फार्महाउस पनवेल में है. जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
फार्महाउस में खेती करते हैं सलमान
एक्टर यहां पर शहर की भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताने आते हैं. यहां आकर सलमान एकदम सिंपल लाइप जीते हैं और अपने खेतों में आम किसानों के साथ खेती भी करते हैं.
View this post on Instagram
घुड़सवारी की भी सुविधा है मौजूद
सलमान का फार्महाउस भले ही मुंबई से दूर हो, लेकिन यहां पर घुड़सवारी से लेकर जिम और स्विमिंग पूल तक हर तरह की सुख-सुविधा मौजूद है. एक्टर की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी यहां पर वेकेशन के वक्त घुड़सवारी कर चुकी हैं.

सलमान की बहन अर्पिता के नाम पर है फार्महाउस
बता दें कि ये फार्महाउस एक्टर की बहन अर्पिता खान के नाम पर है. जो 150 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है. जिसमें एक बड़ा सा गार्डन एरिया भी. जहां पर हर तरह के पेड़-पौधे लगे हुए हैं.
View this post on Instagram
फार्महाउस को दिया गया है ऑल व्हाइट लुक
सलमान और अर्पिता के फार्म हाउस में लिविंग रूम से लेकर किचन तक हर जगह व्हाइट कलर किया गया है. इसके साथ ही इसको क्लासी लुक देने के लिए कई जगहों पर वुडन वर्क का यूज किया गया है. जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है.
View this post on Instagram
फैमिली के अलावा दोस्त भी करते हैं वेकेशन एंजॉय
सलमान के अलावा उनके भाई सोहेल, अरबाज और उनके खास दोस्त अक्सर यहां पर वेकेशन के लिए जाते हैं. वहीं कोरोनाकाल में लगे लॉक़डाउन के दौरान सलमान यही पर रहे थे. उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन भी यहां छुट्टियां बिताती हुई दिखाई दी थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे. अब बहुत जल्द वो ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















