दिन में करती थी प्रमोशन जॉब, रात में वेट्रेस बन कमाती थी पैसा, फिर बन बैठी सलमान खान की एक्ट्रेस
सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जरीन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें, उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और अपनी लाइफ के स्ट्रगल को भी खुलकर बताया है.

जरीन खान कई सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. जरीन ने सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अपनी खूबसूरती से जरीन ने लोगों को दीवाना बना दिया था.
एक वक्त था जब लोग जरीन को कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहा करते थे. लोगों को उम्मीद थी कि जरीन भी बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेलेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वीर के बाद उनकी दो-चार फिल्में रिलीज हुई जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ.उसके बाद से लगभग जरीन बॉलीवुड से गायब ही हो गईं.
लेकिन, बहुत कम लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड तक पहुंचना जरीन के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदी रश को लिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बात की और बताया कि किस चीज पर गर्व महसूस होता है.
अपनी जर्नी पर गर्व महसूस करती है एक्ट्रेस
इंटरव्यू में जरीन ने कहा, 'मैं अपनी लाइफ की पूरी जर्नी पर गर्व महसूस करती हूं.अगर उसमें से एक भी हिस्सा नहीं हुआ होता तो मैं आज यहां नहीं होती. मैंने अपनी लाइफ में जो भी किया है, जो भी छोटे से छोटा काम था, मैंने वो भी एक वक्त में काम किया है दिन में प्रमोशन जॉब किया है.एक कंपनी को एग्जीबिशन में प्रमोट किया है.रात में पार्टी में वेट्रेस का काम किया है'.
View this post on Instagram
मैं इंसान की वैल्यू जानती हूं
मैंने अपनी लाइफ में हर चीज का एक्सपीरिएंस किया है. मेरे लिए कोई काम छोटा या बड़ा नहीं है. इन सब चीजों की वजह से आज मैं वो इंसान हूं जो लोगों की वैल्यू जानती है. मैं आज जब लोगों से मिलती हूं तो वो कहते हैं कि आप एक्ट्रेस हो और इतनी डाउन टू अर्थ हैं. मुझे ये समझ नहीं आता कि ये क्या होता है.
ये भी पढ़ें:-टीवी के इस पॉपुलर एक्टर ने किसिंग सीन करने से पहले बीवी तो छोड़ो सास-ससुर तक से ली थी परमिशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















