एक्सप्लोरर
VIDEO: सलमान खान ने फिर गाया गाना, पूछा- प्यार करोगी क्या..? फैंस ने दिए ऐसा रिएक्शन
सलमान खान ने अपने बैनर तले बन रही फिल्म 'नोटबुक' के लिए एक बेहद रोमांटिक नंबर गाया है. फिलहाल इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक बार फिर अपनी आवाज में गाना गाया है और उनके इस नए गाने को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने अपने बैनर तले बन रही फिल्म 'नोटबुक' के लिए ये गाना गाया है. फिलहाल इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें सलमान खान काफी क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गाने में सलमान अपने पुराने 'प्रेम' स्टाइल में दिख रहे हैं जो ऑन स्क्रीन काफी शाई और शांत दिख रहा है. सलमान खान ने इस गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ये एक गाना थोड़ा ज्यादा रोमांटिक है. नोटबुक के चौथे गाने के लिए आप जुड़े रहिए. दो दिन में ये पूरा गाना रिलीज किया जाएगा. गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, ''दिल फिर भी चुपके से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ..प्यार करोगी क्या..?''
सलमान के इस गाने को लेकर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'भाई एक ही दिल है क्या क्या करके जीतोगे यार बाकियों के लिए भी कुछ छोड़ा दो...' . वहीं इस गाने पर कमेंट करते हुए एक फीमेल फैन ने लिखा, 'येस प्यार करूंगी सलामन सिर्फ तुमसे...सुपर्ब टीजर.' आपको बता दें कि सलमान खान फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म नोटबुक में वो दो न्यूकर्मस को लॉन्च कर रहे हैं. एक हैं एक्टर जहीर इकबाल तो वहीं दूसरी हैं एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन. ये फिल्म इसी महीने 29 मार्च को रिलीज होगी. ये फिल्म कश्मीर पर आधारित है और एक प्रेम कहानी है.
नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फिल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर प्रेम कहानी पनपती है. इस फिल्म में 7 बच्चों को भी अहम रोल में दिखाया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























