Bharat Teaser: दमदार है सलमान खान का डायलॉग, मर्चेंट नेवी ऑफिसर सहित पांच लुक्स आए सामने, देखें
Bharat Teaser: सलमान खान की फिल्म 'भारत' के टीजर की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के बंटवारे वाले सीन से हो रही है. इसके साथ ही अपने नाम 'भारत' को लेकर भी सलमान खान का एक जबरदस्त डायलॉग अपका दिल जीत लेगा.

Bharat Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'भारत' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को लेकर अब तक बताया जा रहा था कि इस फिल्म में सलमान खान के एक या दो नहीं बल्कि काफी सारे अलग-अलग रूप दिखाई देने वाले हैं. कुछ ऐसी ही सलमान की अलग-अलग झलक इस टीजर में भी देखने को मिल रही है. बच्चे से लेकर बूढे सलमान तक को आप इस टीजर में देख सकते हैं. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के टीजर का सभी को काफी बेसब्री से इंतदार था ऐसे में फिल्म के टाइटल के अनुरूप मेकर्स ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.
टीजर की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के बंटवारे वाले सीन से हो रही है. पहले सीन में भारत बटवारे की तस्वीर साफ नजर आती है जब लोग ट्रेन पर बैठकर अपना मुल्क छोड़ रहे थे. सलमान खान की एंट्री एक डायलॉग के साथ होती है- "जब मैं छोटा था तब लोग मुझसे मेरा नाम और जाति पूछते थे. इसीलिए मेरे बाबा ने मेरा नाम भारत रख दिया. अब नाम के आगे जाति लगा के अपने देश का मान कैसे कम कर सकता हूं."
यहां देखिए फिल्म का
फिल्म में सलमान खान का नाम भारत ही है. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. लेकिन टीजर में आप कैटरीना को नहीं देखेंगे. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ अभिनेत्री दिशा पाटनी भी नजर आने वाली है. खैर इस टीजर को देखने के बाद फिल्म की कहानी को लेकर काफी बड़ा सस्पेंस मेकर्स ने लोगों के दिमाग में खड़ा कर दिया है.
इतना ही नहीं सलमान को ही कभी नेवी की यूनिफॉर्म तो कभी सर्कस में मौत के कुएं में मोटर साइकिल चलाते देखेंगे. कुल मिलाकर ये टीजर एंटरटेनमेंट का फुल डोज है और वादा करता है कि फिल्म भी अच्छी होगी. अली अब्बास जाफर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























