Salman Khan: दुबई में हैं अभिनेता की पत्नी और बेटी, फैन के दावे पर सलमान खान ने कही बड़ी बात- मेरी पत्नी तो...
हाल ही में एक फैन ने दावा किया कि सलमान खान की पत्नी और एक बेटी दुबई में रहती है. जिसके जवाब में सलमान ने बड़ा ही अच्छा रिएक्शन दिया है.

55 साल की उम्र में भी अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर के तौर पर जाने जाते हैं. सलमान कब शादी करेंगे?, किससे शादी करेंगे? और अब तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की? ऐसे कई सवाल हैं जो हमेशा उनके फैंस जानना चाहते हैं, पर सलमान ने आज तक इन बातों पर सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन अब एक फैन ने उनकी शादी को लेकर ऐसा दावा कर दिया कि खुद सलमान भी सकते में पड़ गए.

फैन का दावा, दुबई में है सलमान की पत्नी
हुआ ये कि सलमान खान छोटे भाई अरबाज खान के शो ‘क्विक हील पिंच बाई अरबाज खान’ में पहुंचे थे. इस शो में अरबाज ने फैंस के सवालों का जवाब सलमान से लिया. सलमान भी बड़े कूल अंदाज में हर जवाब देने को तैयार थे. शो के दौरान अरबाज ने सलमान को एक फैन का कमेंट पढ़कर सुनाया, जिसमें उसने लिखा था ‘कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं कि, तू दुबई में अपनी बीवी नूर और अपनी 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोगों को कब तक मूर्ख बनाएगा?’

सलमान ने दिया मजेदार जवाब
फैन का ये कमेंट सुनकर सलमान भी हैरान रह गए, उन्होंने कहा कि ‘ये किससे लिए हैं’. इस पर अरबाज ने कहा, ‘ये आपके लिए हैं’. आगे हंसते अरबाज कहते हैं कि ‘मैं भी सोच रहा था कि मेरी भाभी कहां चली गई. नूर कितनी दूर हैं?’ इस पर सलमान कहते हैं ‘ये लोग बड़े जानकार हैं, फिजूल की बातें हैं, पता नहीं किसके बारे में लिखा है. क्या दिखाना चाहते हैं, क्या लगता है कि मैं इनको जवाब दूं. इनके नाम से ही नहीं, भाई साहब मेरी कोई पत्नी नहीं हैं. मैं हिन्दुस्तान में रहता हूं. गैलेक्सी अपार्टमेंट में..9 साल की उम्र से मेरे पिता ऊपर हैं. मैं उनको तो जवाब देने वाला हूं नहीं. पूरे हिन्दुस्तान को पता है कि हम कहां रहते हैं.’
बहरहाल सलमान खान ने भले ही अब तक शादी नहीं की लेकिन उनके अफेयर्स की खबरें जरुर चर्चा में रहती है. आजकल यूलिया वंतूर से उनके अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी हुईं हैं.
Source: IOCL























