सलमान खान की Sikandar है रीमेक? निर्देशक ए आर मुरुगादॉस ने किया रिएक्ट
Sikandar: सलमान खान फिल्म सिकंदर लेकर आने वाले हैं. फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है. इस गाने में रश्मिका मंदाना और सलमान को साथ देखा गया है.

Sikandar: निर्देशक एआर मुरुगादॉस अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वो अपनी अगली फिल्म "सिकंदर" के साथ तैयार हैं. फिल्म निर्माता ने कहा है कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म कोई रीमेक नहीं है. बल्कि ओरिजिनल है.
रीमेक नहीं है सिकंदर
उन्होंने इस बात पर जोर दिया है, फिल्म की पूरी कहानी ओरिजिनल है. सिकंदर के हर सीन और हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन किया गया है. फिल्म की कहानी एकदम ताजा एक्सपीरियंस देती है. ये किसी मौजूदा फिल्म का रीमेक या रूपांतरण नहीं है. फिल्म की मौलिकता का एक अनिवार्य हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे संतोष नारायणन ने तैयार किया है.'
हाल ही में, फराह खान, जो फिल्म "सिकंदर" की कोरियोग्राफर हैं, उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया.
View this post on Instagram
फराह ने शेयर किया, "मैं सलमान और साजिद नाडियाडवाला दोनों के साथ बहुत लंबे समय से जुड़ी हुई हूं. एक बचपन का दोस्त है और दूसरा भाई है. मैंने उन दोनों के साथ बहुत सारे गाने किए हैं और जोहरा जबीन करना वाकई खास था. मुझे यकीन है कि गाना हिट होगा, और इतने लंबे समय के बाद सलमान को कोरियोग्राफ करना भी बहुत मजेदार था. रश्मिका के साथ पहली बार काम करना वाकई खुशी की बात थी. उनके साथ काम करना बहुत आसान था."
'सिकंदर' सलमान की एक साल से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी है. उन्हें आखिरी बार 2023 की एक्शन एंटरटेनर 'टाइगर 3' में देखा गया था. सलमान और रश्मिका की इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है.
इस फिल्म में सलमान और साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "किक" में साथ काम किया था. 'सिकंदर' 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Iifa Awards: लाल बिंदी और साड़ी में करीना ने ढाया कहर, शाहिद कपूर ने दिए पैपराजी को पोज, कृति सेनन ने लूटी लाइमलाइट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















