सलमान खान इस साल नहीं दे पाएंगे फैंस को ईदी, महामारी के कारण टल सकती है 'राधे' की रिलीज
कोरोना वायरस के कारण इस साल सलमान खान भी अपने फैंस को ईदी देने से चूकने वाले हैं. कोरोना वायरस के कारण फिल्म 'राधे' की रिलीज टलती दिखाई दे रही है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में आम जिंदगी से लेकर बिजनेस सभी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. लॉकडाउन के कारण सभी अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. ऐसे में फिल्मों की शूटिंग रुक गई है और रिलीज डेट भी पोस्टपोन हो रही हैं. खबर हैं कि कोरोना वायरस के कारण इस साल सलमान खान भी अपने फैंस को ईदी देने से चूकने वाले हैं.
सलमान खान हर साल ईद पर अपने फैंस के लिए ईदी के तौर पर नई फिल्म रिलीज करते है. इस बार सलमान खान ने ईद की डेट 'राधे' के लिए बुक कर ली थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज टलती दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
ट्रेड एक्सपर्ट्स यह भविष्यवाणी कर चुके हैं कि राधे की रिलीज भी कोरोना के कारण प्रभावित होने वाली है हालांकि सलमान खान की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान अपनी और से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो ईद पर अपनी फिल्म रिलीज कर फैंस के बीच खुशियां बांटे. भाईजान अपने फैंस को ईद के मौके पर निराश नहीं करना चाहते हैं.
View this post on Instagram
अभी तक अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की फिल्म 83' की रिलीज तारीखों में बदलाव की आधिकारिक खबरें सामने आ चुकी हैं और पिछले कुछ दिनों से 'राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई' और 'कुली नं. 1' को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























