एक्सप्लोरर
CONFIRM: संजय लीला भंसाली की फिल्म में नहीं होंगे सलमान खान

मुंबई: अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को उन अफवाहों का खंडन किया जिनमे कहा गया था कि वह संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में हैं, लेकिन उनका यह भी कहना है कि अगर भंसाली कुछ सोचते हैं तो वह उनके साथ काम के लिए तैयार हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भंसाली की फिल्म में काम कर रहे हैं? इस पर सलमान ने संवाददाताओं से कहा, "यह अफवाह है. घबराएं नहीं. हालांकि, इसके बाद अगर उनके पास कोई विचार है तो मैं तैयार हूं."
सलमान इससे पहले भंसाली के साथ 'खामोशी' और 'हम दिल चुके सनम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वर्तमान में सलमान ईद पर रिलीज हो रही 'ट्यूबलाइट' के प्रचार में व्यस्त हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























