Salaar Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही 'सालार', दूसरे रविवार प्रभास की फिल्म ने की बंपर कमाई
प्रभास की 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर अब दूसरे वीकेंड भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. वहीं 10वें दिन भी सालार का कलेक्शन शानदार रहा.

Salaar Box Office Collection Day 10: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली यह फिल्म दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. वहीं अपनी शानदार कमाई से प्रशांत नील की इस एक्शन-पैक्ड मूवी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और बनाए भी है.
बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रहा है सालार
22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को 10 दिन हो चुके हैं. फिल्म को अभी भी भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है. जी हां, ओपनिंग डे पर 90.7 करोड़ की दमदामर कमाई करने वाली 'सालार' की दहाड़ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है.
View this post on Instagram
दूसरे रविवार प्रभास की फिल्म ने की बंपर कमाई
इन दस दिनों में प्रभास की फिल्म ने अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया है. वहीं अब दसवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया. तो चलिए जानते हैं दूसरे रविवार सालार का बॉक्स ऑफिस कारोबार कैसा रहा...
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार ने रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 10.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ सालार ने 10 दिनों की कुल कमाई 341.13 करोड़ रुपये होती है.
प्रभास ने बनाया ये नया रिकॉर्ड
जिस तेजी से फिल्म की कमाई आगे बढ़ रही है, उस हिसाब फिल्म को 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. बता दें कि 'सालार' की रिलीज के साथ प्रभास ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. 'प्रभास अब इकलौते साउथ इंडियन एक्टर बन चुके हैं, जिनकी 5 फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इस लिस्ट में सालार के अलावा बाहुबली, 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन', 'आदिपुरुष', 'साहो' शामिल है.
फिल्म में प्रभास और श्रुति हासन की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू रेड्डी, टीनू देसाई जैसे दमदार एक्टर्स भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'डंकी' का जलवा, साल के आखिरी दिन फिल्म ने की सॉलिड कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















