Saiyaara Trailer Out: अनीत पड्डा के लिए अहान पांडे की जुनूनी मोहब्बत देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, 'सैयारा' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
Saiyaara Trailer Out:अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर काफी दमदार है जिसके देखने के बाद अब फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Saiyaara Trailer Out: अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अहान और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आएंगीं. वहीं मेकर्स ने फाइनली आज इस मच अवेटेड फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसके देखने के बाद इन दो न्यू कमर्स की एक्टिंग के लोग दीवाने से हो गए हैं.
‘सैयारा’ का ट्रेलर रिलीज
‘सैयारा’ का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज़ हो गया है, और इसे देखने के बाद आपको बॉलीवुड की दो आइकॉनिक फ़िल्मों मोहित सूरी की आशिकी 2 और रणबीर कपूर की कल्ट क्लासिक रॉकस्टार की याद आ जाएगी. ट्रेलर में सभी बेहतरीन चीज़ें हैं, बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूज़िक और दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी से लेकर एक ऐसा गाना जो आपको अपनी आंखें बंद करके झूमने पर मजबूर कर देता है. इन शॉर्ट, ‘सैयारा’ का ट्रेलर साबित करता है कि यह हर मायने में मोहित सूरी की क्लासिक फ़िल्म है.
View this post on Instagram
कैसा है ‘सैयारा’ का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत न्यू कमर अहान पांडे से होती है जो आज के समय में कई लोगों द्वारा 'भाई-भतीजावाद' कहे जाने वाले मुद्दे को चुनौती देते हुए अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए नजर आते हैं. इसके बाद यह हमें प्यार की दुनिया में ले जाता है, जिसमें अहान और अनीत पड्डा के किरदार को दिखाया जाता है, और लास्ट में दिल टूटने पर ट्रेलर का एंड होता है. जहां अहान एक सिंगर के रूप में अपना करियर बनाने वाले एक माचो न्यूकमर की तरह दिखते हैं, वहीं अनीत एक मासूम सॉन्ग राइटर की भूमिका में हैं.2 मिनट 44 सेकंड का ये ट्रेलर काफी इम्प्रेसिव है. फिल्म की कहानी भले ही नई नहीं लगती लेकिन अहान और अनीत की दमदार एक्टिंग इसमें जान डाल रही है.
कब रिलीज होगी ‘सैयारा’
‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. ये फिल्म प्यार, पहचान और इमोशनल गहराई पर बेस्ड एक दिल को छू लेने वाली कहानी दिखाती है. ट्रेलर के रिलीज़ होने के साथ ही, सभी की निगाहें अहान पांडे और अनीत पड्डा पर टिकी हैं, क्योंकि वे वाईआरएफ के आइकॉनिक बैनर के तहत सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहता है.
ये भी पढ़ें:-कैंसर ट्रीटमेंट के बाद क्या टीवी पर कमबैक करने वाली हैं दीपिका कक्कड़? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
Source: IOCL






















