Saif Ali Khan Attack: 'खून ही खून दिख रहा था, मैंने पैसे भी नहीं लिए', सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर की गवाही
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर जब हमला हुआ था तो उसके बाद वो ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल गए थे. अब उस ऑटो ड्राइवर ने उस रात की पूरी कहानी बताई है.

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार को चाकू से अटैक हुआ था. इस अटैक के बाद वो खून से लथपथ ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. अब उस ऑटो ड्राइवर ने उस रात क्या-क्या हुआ इसे लेकर पूरी कहानी बताई है.
ऑटो ड्राइवर ने कहा, 'हम तो आ रहे थे, तो आवाज आई. एक आंटी थीं दूर से आ रही थी तो उन्होंने रिक्शा-रिक्शा करके आवाज लगाई. तो मैं भी घबरा गया था. फिर गेट से भी आवाज आई. तो मैंने यूटर्न लिया और गेट की तरफ गया और वहां गाड़ी लगाई.'


आगे ड्राइवर ने कहा, 'उस वक्त मैंने ये नहीं देखा कि सैफ अली खान. उन्होंने पैंट-कुर्ता पहना था पूरा सब खून से भीगा हुआ था. पूरे शरीर पर जख्म थे. मैं देखकर हक्का-बक्का रह गया. उसके बाद जब हॉस्पिट पहुंचे तो हम उन्हें इमरजेंसी डोर पर लेकर गए. वहां एंबुलेंस खड़ी थी. एंबुलेंस हटी पीछे उसके बाद रिक्शा साइड लगाया. फिर मैंने देखा कि कोई स्टार है और वो भी ऐसी हालत में.'
छोटा बच्चा था सैफ अली खान के साथ
ड्राइवर ने बताया, 'सैफ खुद से चलकर आए थे. काफी लोग साथ थे. लेडीज भी. छोटा बच्चा भी उनके साथ था. शायद बच्चा होगा. रिक्शे से उतकर भी वो खुद ही चले हैं. उनकी गर्दन में चोट लगी थी. पीठ पर लगी थी. ऐसा लग रहा था कि खून ज्यादा बह रहा था. जब उतरे तो लाल ही लाल दिख रहा था. खून ही खून लग रहा था. तीन लोग थे. मैंने ले जाने के पैसे भी नहीं लिए. सैफ अली खान डरे हुए नहीं थे. आराम से ऑटो से उतरे ऐसा लग रहा था कि आपसी मामला हो, आपस में इंग्लिश में बात कर रहे थे. ऑटो में सैफ के साथ दो लोग थे. एक छोटा बच्चा और एक पुरुष. सैफ अपने बच्चे से लगातार बात कर रहे थे.'
ड्राइवर ने कहा, 'हॉस्पिटल पहुंचने के बाद सैफ ने वहां स्टाफ से कहा कि मैं सैफ अली खान हूं. जल्दी से स्ट्रेचर लेकर आओ.'
मालूम हो कि सैफ अली खान के घर पर आधी रात को एक अज्ञात शख्स घुस गया था. उस शख्स के साथ सैफ अली खान की हाथापाई हुई थी. इसके बाद सैफ अली खान घायल हो गए थे और वो शख्स फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ के घर में किसने कराई अटैकर की एंट्री? बच्चों के कमरे में कैसे पहुंचा? 10 अनसुलझे सवाल
Source: IOCL























