एक्सप्लोरर
Saif Ali Khan Attack: सैफ के घर में कितने बजे घुसा हमलावर, कैसे हुए एंट्री, पुलिस ने किया खुलासा
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के घर में घुसकर उनके ऊपर एक अज्ञात शख्स ने हमला किया. सैफ अली खान फिलहाल हॉस्पिल में हैं. जानिए सैफ पर कैसे हुए हमला.

सैफ अली खान पर कब हुआ हमला?
Source : Manav Manglani
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के हमला हुआ. ये हमला उनके घर पर ही हुआ. एक अज्ञात शख्स उनके घर में घुस गया था. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात शख्स चोरी करने के इरादे से घुसा था. शख्स बच्चों के कमरे तक में घुस गया था. आइए जानते हैं कैसे हमलावर सैफ अली खान के घर में घुसा और उन पर हमला किया.
- पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में सुबह करीब 2 बजे घुसा था हमलावर.
- हाउस हेल्प अरियामा फिलिक्स ने अज्ञात हमलावर को पकड़ लिया था.
- हाउस हेल्प की चीख सुनने के बाद सैफ अली खान कमरे में आ गए तभी अज्ञात हमलावर ने उनपर हमला कर दिया.
- अज्ञात हमलावर बगल की बिल्डिंग से कूदकर सैफ की बिल्डिंग में घुसा था.
कौन लेकर पहुंचा हॉस्पिटल?
- सैफ अली खान को हमले के बाद रात करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम ही सैफ को लेकर अस्पताल पहुचे थे.
कितनी बार हुआ वार
- लीलावती हॉस्पिटल में इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया है कि सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमला किया गया था. चाकू हमले में सैफ अली खान के गले पर हुआ 10 सेंटीमीटर लंबा घाव हो गया था. सैफ की कमर और हाथ पर भी हुए गहरी चोट है.
- लीलावती हॉस्पिटल में करीब 8 घंटे तक सैफ अली खान की सर्जरी हुई है. सैफ की कमर में भी चाकू का नुकीला पार्ट घुस गया था जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी करके निकाल दिया है.
- अस्पताल के मुताबिक सैफ की रीढ़ की हड्डी में भी गहरा घाव है
हमले के वक्त कहां थीं करीना
- सैफ अली खान पर हमले से पहले करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर डिनर की तस्वीर पोस्ट की थी. इस इंस्टा स्टोरी में करीना ने दिखाया था कि वो रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी कर रही हैं
अब सैफ की हालत कैसी है
- डॉक्टर्स के मुताबिक सैफ की सर्जरी सक्सेजफुल रही है. अभी एक्टर रिकवरी मोड में हैं.
CCTV में पुलिस को नजर आए दो संदिग्ध
- सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने दो घंटे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आए हैं. एक आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है.
- मुंबई पुलिस के मुताबिक बगल वाली बिल्डिंग से सैफ की बिल्डिंग में संदिग्ध कूदकर आया था. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कूदकर बिल्डिंग में आते हुए दिखा है.
सैफ के घर में कितने बजे घुसा हमलावर
- पुलिस के मुताबिक- सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में सुबह करीब 2 बजे हमलावर घुसा था
- नौकरानी अरियामा फिलिक्स ने अज्ञात हमलावर को पकड़ लिया
- नौकरानी की चीख सुनने के बाद सैफ अली खान कमरे में आ गए तभी अज्ञात हमलावर ने उनपर हमला कर दिया
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























