क्या सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह को बंधक बनाना चाहता था आरोपी? असली मकसद जानने में जुटी पुलिस
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी का असली मकसद जानने की कोशिश में जुटी है.

Saif Ali Khan Attack: 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यह चोर उनके घर में घुसा तो सैफ सो रहे थे, लेकिन बाहर शोर सुनकर उनकी नींद खुल गई. सैफ की चोर से हाथापाई हुई और उनसे एक्टर पर 6 बार चाकू से वार कर दिए थे. इसके बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी सर्जरी हुई और उनकी रीढ़ से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया. वहीं पुलिस ने 60 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि वह बांग्लादेशी है जो अवैध तरीके से भारत में घुसा था.
क्या सैफ-करीना के बेटे जेह को बंधन बनाना चाहता था आरोपी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस अब ये पता लाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का असली मकसद क्या था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी वास्तव में सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह का अपहरण करना चाहता था या उसे बंधक बनाकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक या तो वह घर में चोरी करना चाहता था या जेह को बंधक बनाकर फिरौती मांगना चाहता था, क्योंकि उसे बांग्लादेश लौटने के लिए पैसे की जरूरत थी.
सैफ के बेटे जेह के बिस्तर की ओर जा रहा था आरोपी
इससे पहले, कुछ रिपोर्टों से पता चला था कि जेह की नैनी एलियाम्मा ने सबसे पहले घुसपैठिए को देखा था और उसे जेह के बिस्तर की ओर जाते देखा था. अपने बयान में नैनी ने कहा था, "जब मैंने यह देखने की कोशिश की कि वहां कौन है, तो मैंने देखा कि एक व्यक्ति बाथरूम से बाहर आ रहा है और जेह बाबा (जहांगीर) के बिस्तर की ओर बढ़ रहा है."
सैफ के बयान आज दर्ज कर सकती है पुलिस
तो, जाहिर तौर पर, सैफ ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की थी और चोर के साथ लड़ाई के दौरान उन्हें चाकू लग गया. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है और पुलिस जल्द ही सैफ अली खान का बयान दर्ज करेगी. इस बीच बता दें कि एक्टर को लीलावती अस्पताल के डॉक्टर आज या कल छुट्टी दे सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















