सैफ अली खान के पूरे परिवार को पुलिस सिक्योरिटी, डिफाइन नहीं की गई X, Y, Z कैटेगरी
Saif Ali Khan Family Gets Police Security: सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद एक्टर और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा मिली है. उन्हें किस कैटेगरी में सुरक्षा दी गई है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

Saif Ali Khan Family Gets Police Security: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद अब मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी है. एक्टर के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है.
सूत्रों ने बताया कि इतने बड़े हमले के बाद परिवार डरा हुआ था इस वजह से जांच तक उनके परिवार को सुरक्षा कवर दिया गया. सैफ अली खान और उनकी फैमिली सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कितने पुलिस कर्मी सुरक्षा में दिए गए हैं ये नहीं बताया गया. सुरक्षा को किसी कैटेगरी में डिफाइन नही किया है, यानी एक्टर उनकी फैमिली को X, Y या Z, किस कैटेगरी में सुरक्षा दी गई है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.


सैफ ने हायर की है रोनित रॉय की प्राइवेट सिक्योरिटी
सैफ अली खान 5 दिन लीलावती अस्पताल में एडमिट रहने के बाद 21 जनवरी को डिस्चार्ज हुए थे. हॉस्पिटल से घर आते ही एक्टर ने अपनी और अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए जाने-माने एक्टर रोनित रॉय की मदद लेने का फैसला किया था.
दरअसल रॉनित रॉय की अपनी सिक्योरिटी एजेंसी है जिसका नाम Ace सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन है. सैफ अली खान ने फैसला किया है कि वे रोनित रॉय की प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेस लेंगे.
सैफ को लेकर रोनित रॉय ने दिया था ये अपडेट
बता दें कि जब सैफ अली खान मंगलवार शाम को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए तो रोनित रॉय भी उनके साथ उनके घर के बाहर मौजूद थे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, रोनित रॉय ने मीडिया से कहा- 'हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं. वो अब ठीक हैं और वापस आ गए हैं.
इन सितारों को सिक्योरिटी देती है रोनित रॉय की कंपनी
ये सुरक्षा एजेंसी बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों को सिक्योरिटी सर्विसेस देती है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कैटरीना कैफ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 'हिंदू हो या मुस्लिम?' इस एक्ट्रेस को मुंबई में नहीं मिल रहा घर, पूछे जा रहे ऐसे-ऐसे सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















