दिग्गज एक्टर-फिल्मेकर धीरज कुमार का हुआ निधन, रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में किया था काम
Dheeraj Kumar Death: दिग्गज एक्टर-फिल्मेकर धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक्टर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. धीरज कुमार हॉस्पिटल में भर्ती थे.

दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धीरज का निधन हो गया है. वो 79 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए. धीरज कुमार की तबियत खराब चल रही थी. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वहां जांच में पता चला कि उन्हें निमोनिया था. एक्टर को ICU भर्ती किया गया था.
धीरज कुमार की फैमिली ने की रिक्वेस्ट
सोमवार को ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए धीरज कुमार की फैमिली और प्रोडेक्शन टीम ने उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर को कंफर्म किया था. स्टेटमेंट में लिखा था- फैमिली धीरज कुमार की जल्द रिकवरी की प्रार्थना करती है. सभी से इस मुश्किल समय में प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही धीरज को नवी मुंबई के इस्कॉन मंदिर की ओपनिंग में देखा गया था. इस इवेंट में उन्होंने अपने आध्यात्मिक विश्वास के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं यहां विनम्रता के साथ लेकर आया हूं. हालांकि उन्होंने मुझे वीवीआईपी कहा. मुझे लगता है कि असली वीवीआईपी भगवान हैं.'
इन फिल्मों में धीरज कुमार ने किया काम
धीरज कुमार के काम की बात करें तो उनका करियर 50 साल से ज्यादा का रहा है. उन्होंने शानदार फिल्में दी हैं. 1960 में उन्होंने करियर की शुरुआत की थी और कई फिल्में की. उन्होंने रातों का राजा, रोटी कपड़ा और मकान, स्वामी, क्रांति और हीरा पन्ना जैसी फिल्मों में काम किया. 1970 से 1984 के बीच में वो 21 फिल्मों में दिखे. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी.
धीरज ने फिर फिल्मों से टीवी क तरफ स्विच किया. उन्होंने घर संसार में अमर का रोल प्ले किया. इसके अलाव ओम नम: शिवाय, अदालत, धूप छांव, जाने अनजाने, सच, मिली, हमारी बहू तुलसी, नादानियां, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, बाबोसा, रिश्तों के भंवर में उलझी जैसे शोज बनाए.
ये भी पढ़ें- 'संजय दत्त ने बता दिया होता तो मुंबई में नहीं होते बम धमाके', सालों बाद उज्जवल निकम का चौंकाने वाला दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























