Riteish Deshmukh ने अपनी बीवी की 'सितारे जमीन पर' को बताया साल की सबसे बेहतरीन फिल्म, जानें क्या कहा
Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और जेनेलिया डेसूजा की फिल्म सितारे जमीन पर आज 20 जून को रिलीज हो चुकी है, जिस पर रितेश देशमुख ने फिल्म को सपोर्ट करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

Riteish Deskhmukh Post On Sitaare Zameen Par: रितेश देशमुख ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि ये फिल्म साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस है जो आपको हंसाता भी है और रुलाता भी है.
बच्चों ने जीत लिया दिल
रितेश ने फिल्म में बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म में बच्चे ही असली सितारे हैं, जिनकी एक्टिंग सीधा लोगों के दिलों तक पहुंची है. बच्चों ने अपनी मासूमी और सादगी से फिल्म में जान डाल दी है. रितेश का आगे कहना है कि ये फिल्म बच्चों और बूढ़ों , सभी के लिए ही देखने वाली है.
View this post on Instagram
आमिर खान का दमदार प्रदर्शन
आमिर खान एक बार फिर ये साबित करने में कामयाब रहे हैं, कि वह देश के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक क्यों हैं. रितेश ने आमिर के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि, इस फिल्म में आमिर का निभाया हुआ किरदार एकदम सटीक, गहरा और इमोशन से भरा हुआ है, जो दर्शकों के दिलों तक छू जाएगा.
रितेश अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डेसूजा की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि, जेनेलिया पर्दे पर जादू सा कर देती हैं, उनकी आंखें ही सब कुछ कह देती हैं. रितेश ने आगे ये भी कहा कि वो ये तारीफ उनकी एक पति की तरह नहीं, बल्कि एक फैन की तरह कर रहे हैं.
फिल्म के निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर की भी तारीफ की
रितेश ने फिल्म के निर्देशक आर.एस.प्रसन्ना और स्क्रिप्ट राइटर दिव्य निधि शर्मा की भी तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि फिल्म बेहद ही खूबसूरत , सच्ची लिखी गई है, जो सीधा दिल तक पहुंचती है.
ओपनिंग डे पर मचाया धमाल
तारे जमीन पर आज 20 जून 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के ओपनिंग डे पर ही दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज वाले दिन ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















