'ज़ुबान इतनी ख़राब… ये क्या तरीक़ा है?', अपूर्वा मखीजा पर भड़के सुधांशु पांडे
Sudhanshu Pandey Video: 'अनुपमा' फेम एक्टर सुधांशु पांडे अपने लेटेस्ट वीडियो में अपूर्वा मखीजा पर भड़कते हुए नजर आए. इस दौरान वे अपूर्वा की भाषा पर सवाल उठाते दिखाई दिए हैं.

Sudhanshu Pandey Angry On Apoorva Makhija: करण जौहर (Karan Johar) के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के हालिया एपिसोड में अपूर्वा मखीजा बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी को लेकर कुछ टिप्पणी करती नजर आई. जिसे सुनकर शो में नजर आने वाले एक्टर सुधांशु पांडे का पारा हाई हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपूर्वा को जमकर फटकार लगाई और कहा कि, ‘जुबान इतनी खराब हो जाए, तो सब खराब हो जाता है’
अपूर्वा मखीजा पर भड़के सुधांशु पांडे
दरअसल शो के हालिया एपिसोड में अपूर्वा मखीजा ने एक्टर आशीष विद्यार्थी के बारे में बात करती दिखी. उन्होंने कहा कि, “आशीष जाएगा.” अपूर्वा की ये भाषा सुधांशु पांडे को बिल्कुल पसंद नहीं इसपर एक्टर ने अपनी लेटेस्ट वीडियो में कहा कि, “ अपर्वा के लिए मैं ये नहीं कहूंगा कि वो अच्छी नहीं है, ना ही वो गलत है, लेकिन जब आपकी जुबान खराब हो जाती है, तो सब खराब हो जाता है.”
View this post on Instagram
अपूर्वा की भाषा पर एक्टर ने उठाए सवाल
सुधांशु पांडे यहीं नही रूके उन्होंने आगे कहा, “ वो क्या तुम्हारे बचपन का दोस्त है. ये क्या तरीका है बात करने का, खासकर उन एक्टर्स के लिए जो उम्र में शायद तुम्हारे पेरेंट्स से भी बड़े हो. उसके पीछे से ऐसे बात करना ये क्या दिखाता है? क्या ये जेन जी है? क्या ये आपको कूल बनाता है? नहीं ये बल्कि भी कूल नहीं बल्कि बेशर्मी है. साथ ही समाज पर एक अभिशाप है.”
शो से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट
बता दें कि कऱण जौहर के इस शो में टीवी और बॉलीवुड से कई सितारों ने हिस्सा लिया है. अभी तक इससे चार सेलेब्स बाहर भी हो चुके हैं. जिसमें करण कुंद्रा, महीप कपूर, रफ्तार और आशीष विद्यार्थी का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL

























