एक्सप्लोरर
करीब 20 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी ऋषि कपूर और जूही चावला की सुपरहिट जोड़ी
ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी फिर से रूपहले पर्दे पर नजर आने वाली है. ये दोनों सितारे एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म में साथ दिखेंगे. कल ही सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया गया है. बता दें कि ये जोड़ी आखिरी बार 1996 में फिल्म ‘दरार’ में नजर आयी थी.

मुंबई: करीब 20 सालों बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी फिर से रूपहले पर्दे पर नजर आने वाली है. ये दोनों सितारे एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म में साथ दिखेंगे. कल ही सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया गया है. बता दें कि ये जोड़ी आखिरी बार 1996 में फिल्म ‘दरार’ में नजर आयी थी. सोमवार को जूही चावला ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के स्टारकास्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाली हैं.
बड़े पर्दे पर ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी सुपरहिट रही है. इससे पहले ये जोड़ी 'बोल राधा बोल' (1992), 'ईना मीना डीका' और 'साजन का घर' (1994) जैसी फिल्मों में साथ नज़र आ चुकी है. मेकर्स ने बताया है कि इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस इन इंडिया और मैकगुफिन पिक्चर्स करेंगी. दिल्ली की पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म का निर्देशन हितेष भाटिया करेंगे. भाटिया और सुप्रतिक सेन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. यह भी पढ़ें HOT ब्लैक गाउन में शूटिंग करते हुए करीना कपूर खान की PHOTOS आईं सामने, देखें यहां प्रियंका चोपड़ा ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, कहा- 5 साल की उम्र में ही हो गया था अस्थमा ‘मेड इन चाइना’ का First Look जारी, सादगी से भरे नज़र आए राजकुमार राव और मौनी रॉय सनी लियोन ने किया पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस, VIRAL VIDEO को मिल चुके हैं 28 लाख व्यूजWaiting to join the unit , shoot in delhi , and scrabble championships with Chintuji ..!!!????..????..???????????????? @chintskap @HoneyTrehan @vivekkrishnani #AbhishekChaubey #HiteshBhatia pic.twitter.com/YCGz03Pc80
— Juhi Chawla (@iam_juhi) September 17, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















