Republic Day 2025: शाहरुख खान ने घर की छत पर फहराया झंडा, फैंस के साथ शेयर की तस्वीर
Republic Day 2025: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने 26 जनवरी के दिन अपने घर पर झंडा फहराया. इसकी तस्वीर अब उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की. जो काफी वायरल हो रही है.

Republic Day 2025: आज पूर देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) धूमधास से मनाया जा रहा है. इस दिन सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी देश भक्ति के रंग में नजर आए. कई सेलेब्स के बाद अब शाहरुख खान ने अपने रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन की तस्वीर फैंस के साथ शेयर कर दी है.
शाहरुख खान ने सेलिब्रेट किया रिपब्लिक डे
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर अपने घर की छत पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर इस तस्वीर व्हाइट शर्ट पहने हुए जय हिंद करते हुए पोज दे रहे हैं. एक्टर सामने तिरंगा फहराया हुआ है. आंखों पर चश्मा और लंबे बालों में शाहरुख काफी ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं. वहीं फैंस शाहरुख के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खासा प्यार लुटा रहे हैं. हर कई किंग के अंदाज का दीवाना बन गया है.
View this post on Instagram
तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा खास कैप्शन
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा कि, ‘आइए इस गणतंत्र दिवस पर हम एक ऐसे भारत के निर्माण में योगदान देने का वादा करें जिसे हम गर्व से आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकें. आइए संविधान के मूल्यों को बनाए रखें और अपना सिर गर्व से ऊंचा रखें. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और जय हिंद..’ एक्टर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.
इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू नजर आए थे. वहीं इस वक्त एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















