रेखा ने साड़ी के बाद दीपिका को भिजवाया ये तोहफा, 'मस्तानी' ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने दीपिका के काम की सराहना करते हुए उन्हें संदेश भिजवाया है जिसे दीपिका मे सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ साझा किया है.

नई दिल्ली: 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की दर्शक तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के किरदारों के लिए बेहिसाब तारीफें कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने दीपिका के काम की सराहना करते हुए उन्हें संदेश भिजवाया है. सोशल मीडिया पर इस संदेश की तस्वीर पोस्ट करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा है पहचानिए कौन.
खैर आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब रेखा ने दीपिका को कोई उपहार दिया है इससे पहले रेखा ने दीपिका पादुकोण को एक बेहद खूबसूरत साड़ी तोहफे में दी थी. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज के बाद रेखा ने दीपिका पादुकोण को एक सिल्क की साड़ी तोहफे में दी थी जिसे दीपिका ने अपने दोस्त की शादी में पहना था और काफी तारीफें बटोरी थीं.
then,now & forever...❤️ @aditya__narayan @divya4488 A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
बताते चलें कि दीपिका रेखा को काफी पसंद करती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ रेखा को दीपिका का फैशन सेंस भी काफी पसंद है. इसके साथ ही बताते चलें कि रेखा से पहले नीतू कपूर और ऋषि कपूर मे फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद दीपिका को फूलों के गुलदस्ते के साथ तारीफ भरा संदेश भिजवाया था.
इसके साथ ही बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी दीपिका को फिल्म देखने के बाद संदेश भिजवाया था जिसे दीपिका ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किया था. दीपिका के करियर की अभी तक की सभी फिल्मों में से उन्हें इस फिल्म मे निभाए किरदार के लिए सबसे ज्यादा तारीफें मिल रही हैं. इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई कर रही है.
there are awards...there are rewards...& then there is THIS!Thank You Baba...🙏 @amitabhbachchan A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















