सलमान खान की मां के साथ कैटरीना की PHOTO क्यों की गई DELETE, जीजा आयुष ने किया खुलासा
इस फोटो की वजह से कैटरीना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने लगी थीं. यहां तक कि एक यूजर्स ने तो कमेंट में लिखा था ‘सास-बहू गोल्स’.

मुंबई: कैटरीना कैफ और सलमान खान इन दिनों ‘भारत’ की शूटिंग के लिए माल्टा गए हुए थे. इस दौरान सलमान खान की मां सलमा खान भी कुछ समय के लिए माल्टा गई थी. सलमान खान ने मां के साथ कुछ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
इसी बीच कैटरीना कैफ ने भी सलमान खान की मां सलमा खान के साथ एक फोटो खिंचवाया था. जिसे सलमान की बहन अर्पिता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन बाद में उसे हटा दिया. ऐसा करने की वजह तब तो समझ में नहीं आई लेकिन हाल ही में अर्पिता के हसबैंड और सलमान खान के जीजू ने इस बात पर से पर्दा हटा दिया है.
दरअसल, यह फोटो ‘भारत’ के सेट पर खींची गई थी. जिसमें कैटरीना कैफ सलमा खान से गले मिलती नजर रही थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो पर जमकर कमेंट किए. यही नहीं इस फोटो की वजह से कैटरीना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने लगी थीं. यहां तक कि एक यूजर्स ने तो कमेंट में लिखा था ‘सास-बहू गोल्स’. जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि कैटरीना और सलमान के बीच फिर से कुछ शुरू हो गया है. कुछ लोग तो इसे सलमान और कैटरीना के बीच नई शुरूआत का हिंट भी समझ बैठे. जिसके बाद अर्पिता ने इसे डिलीट करने का फैसला लिया.
नेपोटिज़्म पर वरुण धवन ने कहा- ये सही नहीं है, मगर इंडस्ट्री का हिस्सा है
हाल ही में जब अर्पिता के हसबैंड आयुष से इस ‘सास-बहू’ वाली फोटो को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘पता नहीं क्यों डिलीट की, अच्छी फोटो थी, मैंने भी देखी थी. वो सेट के फोटो होंगे जिनसे कोई गलत मतलब न चला जाए इसलिए डिलीट की होगी. लेकिन वह सच में एक अच्छी फोटो थी’.
दिलचस्पी की बात तो ये है कि फैन्स को ‘भारत’ की शूटिंग में कैटरीना के दुल्हन के लुक वाली कुछ फोटो भी मिली थीं. शायद यह भी एक वजह हो सकती है कि अर्पिता ने फोटो डिलीट किया हो.
Source: IOCL





















