रमजान में किरण कुमार संग शराब पी रहे थे रजा मुराद? Video वायरल हुआ तो दिग्गज अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी, बताया सारा सच
Raza Murad: रजा मुराद की एक वीडियो हाल ही में वायरल हुई थी जिसमें वे किरण कुमार संग शराब पीते नजर आ रहे हैं. वहीं अब दिग्गज अभिनेता ने चुप्पी तोड़ते हुए वायरल वीडियो का सच बताया है.

Raza Murad On His Drinking Video: दिग्गज अभिनेता रजा मुराद की हाल ही में अपने करीबी दोस्त और एक्टर किरण कुमार संग जाम छलकाते हुए वीडियो वायरल हुई थी जिसके बाद उन्हें रमजान में शराब पीने को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा था. वहीं अब रजा मुराद ने उस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है.
रजा मुराद ने बताय़ा शराब पीने वाली वीडियो का सच
मंगलवार को रजा मुराद ने बताया कि किरण कुमार संग उनकी शराब पीने की जो वीडियो वायरल हो रही है है वह कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग की है. उन्होंने क्लियर किया कि वे सीन में उनके किरदार का जन्मदिन मना रहे थे, न कि उनका रियल बर्थड़े, जो नवंबर में है. वीडियो को किरण ने एक कंबाइंड पोस्ट में शेयर किया था.
उन्होंने हिंदी में लिखा, "प्लीज, प्लीज, प्लीज ये मत समझिए कि ये कोई शराब की या बर्थडे पार्टी चल रही है ये एक अंडर-प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है जो कुछ दिन पहले छतरपुर, दिल्ली में शूट हुई थी, जहां फिल्म में मेरी बर्थडे मनाई जा रही है ये फिल्म का सीन है."उन्होंने आगे कहा, “आप लोग खमाखा समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है. मेरा बर्थडे नवंबर में आता है और ये मार्च का महीना है. बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं जो बिल्कुल गलत है. ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं.”
View this post on Instagram
किरण कुमार ने वीडियो शेयर कर लिखी थी ये बात
वहीं किरण कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड, कभी-कभी जब आप अपने दोस्तों संग काम कर रहे होते हैं तो रील और रियल के बीच का अंतर हट जाता है.”
रजा मुराद और किरण कुमार करियर
बता दें कि रज़ा मुराद दिग्गज अभिनेता हैं उन्होंने फिल्मों और टीवी में अपने शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. दशकों के करियर के साथ, वह अपनी जबदस्त प्रेजेंस और खास आवाज़ के लिए पहचाने जाते हैं. मुराद ने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, खासकर क्लासिक बॉलीवुड फिल्मों में उनके कई किरदार यादगार हैं.
वहीं किरण कुमार भी एक भारतीय अभिनेता हैं जिनका फिल्मों और टीवी में चार दशकों से ज्यादा का करियर है. बॉलीवुड में अपनी सपोर्टिंग भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले किरण कुमार ने कई फेमस फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के साथ काम किया है.
ये भी पढ़ें:-Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में ये पांच सेलेब्स आ सकते हैं नजर! आसमान पर पहुंचा सकते हैं शो की TRP
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























