एक फैन ने रवीना टंडन से पूछा- मुझसे शादी करोगी? जानें फिर क्या मिला जवाब

मुंबई: अंखियों से गोली मार कर अपने दीवानों का बुरा हाल कर देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को फिर से शादी का प्रोपोजल मिला है. लाइमलाइट से खुद को दूर रखने वाली अभिनेत्री दोबारा शादी करने का प्रोपजल ट्विटर पर उनके एक फैन की तरफ से आया. जिस पर रवीना ने भी दिलचस्प जवाब दिया है.
अनवर अली नाम के एक शख्स, जिनका ट्विटर हैंडल @DrAnverAli अली के नाम से है, ने 43 साल की अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को ट्वीट कर के पूछा क्या आप मुझ से शादी करेंगी.
Would you marry with me.
— Anver Ali (@DrAnverAli) June 6, 2018
अपने फैन के ट्वीट पर रवीना ने कहा, ''सॉरी यार, आप मुझ से पूछने में 13 साल लेट हो गए है.'' आपको बता दें रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडवानी के साथ 13 साल पहले शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
हालांकि, यह पहली अभिनेत्री नहीं हैं जिनसे उनके एक फैन शादी का प्रस्ताव रखा है. बल्कि सोशिल मीडिया पर टिस्का चोपड़ा, दिव्या दत्ता और शशि थरूर जैसी पर्सनालिटी को माइक्रा ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शादी के प्रोपजल मिल चुके हैं.Sorry yaar , you are 13 years late in asking .. https://t.co/00RkRZ8mh7
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 6, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























