Watch: रवीना टंडन के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर राशा थडानी ने दी परफॉर्मेंस, फैंस बोले- 'मां की हूबहू कॉपी '
Rasha Thadani Dance Video: राशा थडानी ने पहली बार किसी अवॉर्ड इवेंट में परफॉर्म किया. उन्होंने अपनी मां के ही हिट सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' और माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग 'एक दो तीन' पर डांस किया.

Rasha Thadani Danced At Zee Cine Awards: 17 मई की शाम फिल्मी सितारों के नाम रही. मुंबई में जी सिने अवॉर्ड शो होस्ट किया गया जहां अवॉर्ड्स के साथ-साथ सितारों की डांस परफॉर्मेंस ने लाइमलाइट लूट ली. इस दौरान रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी ने भी पहली बार किसी अवॉर्ड इवेंट में परफॉर्म किया. उन्होंने अपनी मां के ही सुपरहिट सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' पर खूबसूरत परफॉर्मेंस दी.
राशा थडानी ने 'मोहरा' फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस किया. इस दौरान उन्होंने अपने कातिल मूव्स और एनर्जी से भरपूर स्टेप्स से फैंस का दिल जीत लिया. येलो कलर की हाई स्लिट साड़ी पहने राशा बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं. इसे एक्ट्रेस ने गोल्डन क्रोसेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था. हाई पोनी टेल के साथ राशा बेहद स्टनिंग दिख रही थीं.
View this post on Instagram
'अपनी मां की हूबहू कॉपी है'
रवीना टंडन के मशहूर गाने पर उनकी बेटी राशा थडानी को परफॉर्म करते देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं. कई लोग तो राशा की परफॉर्मेंस को रवीना की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- 'अपनी मां की हूबहू कॉपी है ये लड़की, आगे काफी धमाल करेगी और अगली सुपर स्टार होगी इंशाअल्लाह.' दूसरे ने कमेंट किया- 'सिर्फ उनकी बेटी ही ये रिक्रिएट कर सकती थीं.' एक और यूजर ने कहा- 'एक पल को तो लगा मां ही है.' वहीं एक ने लिखा- 'मिनी रवीना ने कमाल कर दिया.'




दूसरे स्टार किड्स से राशा को कंपेयर कर रहे फैंस
इसके अलावा कुछ लोग राशा थडानी की तुलना बाकी स्टार किड्स से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये एक टैलेंटेड स्टार किड हैं.' दूसरे ने कमेंट किया- 'बाकी स्टार किड्स से काफी बेहतर हैं.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'बेस्ट नेपो किड.'


माधुरी दीक्षित के गाने पर भी दी परफॉर्मेंस
राशा थडानी ने माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग 'एक दो तीन' पर भी डांस किया. रेड कलर का लहंगा और गोल्डन टॉप पहन वे इस गाने पर जमकर परफॉर्म करती नजर आईं.
View this post on Instagram
फिल्म 'आजाद' से राशा का बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि राशा थडानी ने इसी साल बॉलीवुड डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'आजाद' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. इस फिल्म में उनका एक गाना 'उई अम्मा' है जिसमें भी उनके डांस की खूब तारीफ हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























