Ranya Rao Gold Smuggling: 15 दिन में 4 बार दुबई ट्रिप, स्पेशल जैकेट में छुपाकर सोना स्मगल करती थी रान्या राव, नहीं होती थी चेकिंग
Ranya Rao Gold Smuggling: एक्ट्रेस रान्या राव विवादों में हैं. उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया. अब इस केस में नए अपडेट आए हैं.

Ranya Rao Gold Smuggling: साउथ एक्ट्रेस रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार किया गया. उन्हें 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 14.2 किलो सोना मिला था. उनके पास से जो सोना जब्त किया गया है उसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है. अब इस केस को लेकर नए अपडेट्स सामने आए हैं. रान्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
रान्या राव को मिलते थे इतने पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 1 साल में 30 बार और 15 दिन में 4 बार दुबई ट्रिप करती थीं. उन्होंने गोल्ड स्मगलिंग के लिए स्पेशल जैकेट और बेल्ट बनवाई थी. कांस्टेबल बसवराज हमेशा साथ रहता था और फ्रिस्किंग नहीं होती थी. डीजीपी की बेटी कहकर निकल जाती थी. इस बार क्योंकि टिप ऑफ था तो तमाम बहानों के बाद भी चेकिंग हुई. उन्हें हर एक किलो पर एक लाख मिलता था. इस बार 14 लाख की डील थी
कौन है वो हसीना जो स्मगल करके लाई सोना?
बता दें कि रान्या राव आईपीएस ऑफिसर रामचंद्र राव की बेटी हैं. उनके पिता कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. रान्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं. उनकी मां कॉफी किसान की फैमिली से आती हैं.
रान्या के पिता ने उनकी गिरफ्तारी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, 'जब मैंने इस घटना के बारे में सुना तो मैं शॉक्ड रह गया था. मैं इसके बारे में नहीं जानता हूं. रान्या हमारे साथ नहीं रहती हैं. कानून अपना काम करेगा. मेरे करियर में कोई धब्बा नहीं लगा है.'
रान्या को 2016 में तमिल फिल्म Wagah में देखा गया था. फिल्म में वो विक्रम प्रभु के अपोजिट रोल में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में विक्रम प्रभु के लव इंटरेस्ट का रोल प्ले किया था. वो कन्नड़ कॉमेडी फिल्म Pataki में देखा गया था. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें- 3 महीने बाद शाहरुख खान ने लौटाई थी मेरी गाड़ी, मीका सिंह ने SRK को लेकर कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















