रणबीर -आलिया और रणवीर-दीपिका साथ में मना सकते हैं छुट्टियां, करण के शो में किया खुलासा
Koffee With Karan : रणवीर-दीपिका जल्द शादी करने वाले हैं और इसके बाद वो अपने लिए हनीमून प्लान कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जल्द ही रणवीर-रणबीर और आलिया-दीपिका ये चारों भी साथ में छुट्टियां मनाने जा सकते हैं.

बॉलीवुड में रिश्ते अक्सर बदलते रहते हैं. लेकिन इन बदलते रिश्तों को दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने बहुत ही सहजता से अपनाया है. रणबीर और दीपिका के प्यार की कहानी तो सभी जानते हैं लेकिन इस प्रेम कहानी की खत्म होने के बाद भी दोनों ने मीडिया के सामने कभी कुछ नहीं कहा. दोनों ने पर्दे पर काम करना भी बंद नहीं किया और दोनों कई मौकों पर साथ भी लगातार नजर आते रहे. अब दीपिका पादुकोण अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर से शादी करने जा रही हैं और रणबीर कपूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं.
लेकिन इस सब के बावजूद दीपिका और आलिया अच्छे दोस्त हैं और रणबीर-रणवीर के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. अब आप ही सोचिए कैसा हो अगर रणवीर-दीपिका और आलिया-रणबीर कभी एक साथ छुट्टियां मनाने जाएं?
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 6' में पहुंची आलिया और दीपिका ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया कि वो साथ में छुट्टियां मनाने कहां जाएंगे. जब करण ने पूछा कि क्या ऐसा संभव है कि रणवीर-दीपिका और आलिया-रणबीर साथ में कहीं घूमने और छुट्टियां मनाने जा सकते हैं. इसके जवाब में आलिया ने कहा हां ऐसा बिल्कुल संभव है और इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. हम फ्यूचर में ऐसा प्लान कर सकते हैं.
इसी दौरान दीपिका और आलिया ने एक दूसरे से जगह भी डिस्कस करना शुरू कर दिया कि अगर वो गए तो कहां जाएंगे. करण ने कहा कि क्यों न मालदीव में जाने का प्लान किया जाए. इस पर आलिया ने कहा कि वो किसी शहर में जाना चाहती हैं जहां वो शॉपिंग कर सकें तो इस पर दीपिका ने कहा कि वो मालदीव जाने के लिए तैयार हैं क्योंकि वो शांति वाली जगह जा सकती है. दीपिका की बात सुनकर आलिया ने कहा कि अगर मालदीव ही जाना है तो वो अपनी बिकीनी बॉडी पर काम करना शुरू कर देंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















