एक्सप्लोरर
नेहा धूपिया के शो पर रणवीर सिंह ने कहा, 'आदित्य रॉय कपूर की वजह से हुआ था मेरा ब्रेकअप'

नई दिल्ली: फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में एंट्री कर यूथ के दिलों पर छा जाने वाले रणवीर सिंह की लाइफ भी तमाम रहस्यों से भरी हुई है. ऐसे ही एक चौंकाने वाले रहस्य का खुलासा उन्होंने नेहा धूपिया के पापुलर ऑडियो शो ‘नो फिल्टर नेहा' के दौरान किया. रणवीर के मुताबिक, उनके कॉलेज के दौरान की उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें आदित्य रॉय कपूर की वजह से उन्हें छोड़ दिया था. आदित्य रॉय कपूर उस दौरान उनके कॉलेज में लड़कियों में काफी पापुलर थे.
आदित्य के बारे में उन्होंने बताया कि जिस दौरान हम 16-17 साल के थे उस वक्त आदित्य रॉय कपूर काफी हैंडसम थे. रणवीर ने कहा, ''उस वक्त मैं सीधा-साधा सा था और आदित्य का अंदाज़ मेरे से काफी अलग और आकर्षक था. उस वक्त आदित्य तेज गेंदबाज़ी करते थे और साथ-साथ काफी अच्छे खिलाड़ी थे. वह उस वक्त जूनियर कॉलेज में सभी लड़कियों के सपनों के राजकुमार थे. जिस लड़की के पीछे मैं पागल था, जिसकी अभी शादी हो चुकी है और जो एक बच्चे की मां भी है, वह आदित्य को पसंद करती थी.''

ऑडियो शो में रणवीर ने कहा, '4-5 सालों तक हम रिलेशनशिप में रहे उसके बाद हमारा ब्रेकअप हो गया. इस ब्रेकअप की वजह आदित्य ही थे, क्योंकि वो लड़की आदित्य से काफी प्रभावित थी.'
नेहा धूपिया के इस ऑडियो शो ‘नो फिल्टर नेहा' के सीजन 2 में एक के बाद एक कुल 12 सेलीब्रेटी हिस्सा लेंगे. जिसके शुरुआती दो एपिसोड में गेस्ट वरुण धवन और रणवीर सिंह थे. इस आडियो शो के आने वाले एपिसोड में सानिया मिर्जा, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली जैसे स्टार्स शिरकत करने वाले हैं.
आपको बता दें रणवीर की आने वाली अगली फिल्म 'पद्मावती' है जिसमें वह 'अल्लाउद्दीन खिलजी' का रोल निभाते हुए नजर आएंगे. वही आदित्य रॉय कपूर की बात करें तो वह अपनी पिछली फिल्म ‘ओके जानू’ में दिखाई दिए थे. हालांकि, अभी आदित्य की अगली फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















