VIDEO: रिसेप्शन में स्टेज पर दीपिका पादुकोण की साड़ी संभालते दिखे रणवीर सिंह
Ranveer Deepika Reception: बेंगलुरू के लीला पैलेस में रिसेप्शन के लिए पहुंचे दीपवीर का एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसमें मीडिया को पोज देने के लिए स्टेज पर आए रणवीर अपनी पत्नी दीपिका की साड़ी का पल्लू संभालते दिखाई दिए.

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का बेंगलुरु में रिसेप्शन शुरू हो चुका है. ऐसे में वेन्यू पर रणवीर और दीपिका का सभी काफी देर से उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे थे. रणवीर और दीपिका ने वहां पहुंचते ही सभी का अभिवादन किया और पैपराजी को पोज देने के लिए स्टेज पर आए.
इस दौरान रणवीर हमेशा की तरह दीपिका का हाथ थामे उनकी केयर करते दिखाई दे रहे थे. स्टेज पर पोज देते समय दीपिका की साड़ी फंस गई थी जिसे वो ठीक कर रही थीं. दीपिका को ऐसा करते देख रणवीर खुद तुरंत उनकी साड़ी ठीक करने लगे. दोनों की ये खूबसूरत कैमिस्ट्री कैमरों में कैद हो गई जिसका वीडियो आप यहा देख सकते हैं.
View this post on Instagram
इटली में हुई शादी के बाद आज दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन का आयोजन बेंगलुरू में किया गया है. रिसेप्शन के लिए तैयार हुए रणवीर और दीपिका की पहली तस्वीर अभिनेता ने तैयार होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी थी.

इस जोड़ी की पहली झलक देखकर आप भी कह उठेंगे कि किसी की नज़र ना लगे. इस तस्वीर को खुद रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर के जरिए शेयर किया है.

जहां दीपिका गोल्डन साड़ी पहने हुई हैं. मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. गले में ग्रीन नेकलेस, कानों में ग्रीन ईयररिंग्स और ग्रीन रिंग्स के साथ ही दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया.

वहीं बात करें रणवीर सिंह की तो वो ब्लैक और गोल्डन कलर के एथनिक वीयर्स में दीपिका के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
यह भी पढ़ें और देखें-
रिसेप्शन के मौके पर अपनी दुल्हन दीपिका पादुकोण से नज़रें नहीं हटा पाएं रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
Video: एक दूसरे का हाथ थामे रिसेप्शन में पहुंचे रणवीर-दीपिका बोले,"खाना खा के जाना"
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















