एक्सप्लोरर
करण ने की अपनी अगली फिल्म अनाउंस, रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी आलिया-करीना
करण जौहर ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म का नाम 'तख्त' फाइनल किया गया है. फिल्म के नाम की ही तरह फिल्म की स्टार कास्ट भी बेहद खास है. फिल्म में आपको रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाले हैं.

नई दिल्ली: करण जौहर ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म का नाम 'तख्त' फाइनल किया गया है. फिल्म के नाम की ही तरह फिल्म की स्टार कास्ट भी बेहद खास है. फिल्म में आपको रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाले हैं. टीवी कमर्शियल्स में साथ नजर आ चुकी इस जोड़ी की कैमेस्ट्री फैंस को खासा पंसद आई थी और वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब ये दोनों स्टार्स एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे. जल्द ही ये दोनों एक और फिल्म में साथ नजर आएंगे जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि इससे पहले ये दोनों फिल्म 'गली ब्वॉय' की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. रणवीर-आलिया के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल डेब्यू कर चुंकी जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में काम करती नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भूमि पेडनेकर, विकी कौशल और अनिल कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. वैसे ये देखने में दिलचस्प होगा जब चाचा अनिल कपूर के साथ जाह्नवी कपूर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
वहीं, अगर फिल्म के प्लॉट की बात करें तो फिल्म मुगल साम्राज्य की पृष्ठभूमि को लेकर बनाई जाएगी जो कि एक पीरियड ड्रामा होगी. इसी फिल्म को लेकर करण जौहर इन दिनों हिस्टोरियन्स के साथ रिसर्च में बिजी हैं. ये फिल्म 2020 में रिलीज की जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL

























