एक्सप्लोरर
बॉक्स ऑफिस पर छा गई है रानी मुखर्जी की 'हिचकी', जानें 6 दिनों का कलेक्शन
इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी मिली है. साथ ही दर्शक भी इस फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है और दर्शकों ने उन्हें हाथों हाथ लपक लिया है. उनकी फिल्म 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खूब धूम मचा रही है. फिल्म ने 6 दिनों में 22 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी मिली है. साथ ही दर्शक भी इस फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़, दूसरे दिन 5.35 करोड़, तीसरे दिन 6.70 करोड़, चौथे दिन 2.40 करोड़, पांचवे दिन 2.35 करोड़ और बुधवार को 6ठें दिन भी 2.60 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर हिचकी 22.70 करोड़ कमा चुकी है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 961 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिल्म में रानी नैना माथुर के किरदार में नजर आ रही हैं. नैना को 'टॉरेट सिंड्रोम' की बीमारी है. जिसके कारण उसे बोलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. फिल्म की कहानी ब्रैड कोहेन की किताब 'फ्रंट ऑफ द क्लास: हाऊ टॉरेट सिंड्रोम मेड मी द टीचर आई नेवर हैड' पर बेस्ड है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है और मनीष शर्मा ने इसे प्रोड्यूस किया है. यशराज के बैनर तले बनी ये तीसरी फिल्म है, जिसे मनीष ने प्रोड्यूस किया है. इससे पहले मनीष फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ को प्रोड्यूस कर चुके हैं.#Hichki continues its SUPER RUN... Wed better than Mon and Tue... Fri 3.30 cr, Sat 5.35 cr, Sun 6.70 cr, Mon 2.40 cr, Tue 2.35 cr, Wed 2.60 cr. Total: ₹ 22.70 cr [961 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















