Watch: ऐसी जगह चाय गिरा बैठे Ranbir Kapoor कि होना पड़ गया शर्मिंदा, कोई नहीं कर पाया मदद
Ranbir Kapoor Viral Video: रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी पैंट पर गलती से चाय गिरा लेते हैं. इस वीडियो को देख किसी की हंसी नहीं रुक रही है.

Ranbir Kapoor Viral Video: रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. बुक लांच इवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर इस दौरान बात करते हुए चाय गिरा देते हैं. चाय गिरना आम बात है, लेकिन रणबीर कपूर ऐसी जगह चाय गिरा बैठते हैं जिसके चलते उन्हें शर्मिंदा तो होना ही पड़ता है साथ ही उनकी कोई मदद भी नहीं कर पाता. रणबीर को भी कुछ फिल होता है और वो उछल पड़ते हैं, हालांकि इस दौरान वहां बैठे लोगों की ये देखकर हंसी नहीं रुकती.
रणबीर कपूर का वीडियो हो रहा वायरल
रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ इस बुक लांच इवेंट का हिस्सा बने थे. ऑल ब्लैक लुक में रणबीर काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं नीतू कपूर भी पर्पल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. रणबीर और नीतू स्टेज पर बैठे थे और रणबीर बातचीत में बिजी थे. उनके एक हाथ में माइक था, वहीं दूसरे हाथ में चाय. बात करने के दौरान ही रणबीर के हाथ से फिसलकर चाय उनकी तरफ गिर जाती है. जिसके बाद रणबीर उछल पड़ते हैं. ये देख उनके पास बैठे लोगों की हंसी छूट जाती है. ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है और लोग रणबीर के इस नादान अंदाज पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो चाय गर्म ना हो.
View this post on Instagram
इसी साल रिलीज होगी एनिमल
साल की शुरुआत में रणबीर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हो चुकी है. फैमिली इंटरटेनर इस फिल्म को लोगों का खासा प्यार मिला. अब रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी फैमिली के लिए शूटिंग से थोड़ा ब्रेक लिया है. हालांकि एनिमल के सेट से कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं. जिसमें रणबीर के डैपर लुक ने उनके फैंस को अभी से इस फिल्म के लिए क्रेजी कर दिया है. ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. जिसमें रणबीर के अलावा अनील कपूर, बॉबी देओल, और त्रिप्ती डिमरी जैसे सितारे भी मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में बाथरूम में लंच करती थीं Priyanka Chopra, रात में बाहर घूमने की नहीं थी परमिशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























