आलिया भट्ट-रणबीर कपूर का 250 करोड़ का घर बनकर हुआ तैयार, लोग बोले- नया गेट बनवाने के पैसे ही नहीं बचे
Alia-Ranbir House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का घर लंबे समय से बन रहा था. अब ये घर बनकर तैयार हो गया है. उनके घर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Alia-Ranbir House: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पावर कपल हैं. आलिया और रणबीर का बंगला लंबे समय से बन रहा था अब ये घर बनकर तैयार हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर का काम 2024 में पूरा हो गया था हालांकि अब घर का पूरा टचअप हो गया है. ये बंगला 2025 में पूरी तरह से तैयार हो गया है. आलिया और रणबीर के घर की फोटो सामने आई है जिसमें उनका घर काफी एस्थेटिक लग रहा है. बता दें रणबीर और आलिया का ये घर उनके दादा राज कपूर का था.
इतने करोड़ का है घर
रिपोर्ट्स की माने तो इसकी लागत 250 करोड़ रुपये है. हर मंजिल की बालकनी को हरे रंग के गमलों से सजाया गया है, जबकि घर का गेट वैसा ही है. घर अब 2024 की तुलना में ज़्यादा अट्रैक्टिव और ज़्यादा पूरा दिखता है. रणबीर और आलिया अपनी सेफ्टी को लेकर काफ़ी प्रोटेक्टिव हैं और खास तौर पर जब राहा की सुरक्षा की बात आती है, तो घर में अरेंजमेंट उसी के अनुसार की गई है.
View this post on Instagram
गेट को लेकर उड़ा मजाक
आलिया-रणबीर का घर एकदम बढ़िया लग रहा है मगर उसका गेट वो ही पुराना है जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा-गेट इतना सस्सा क्यों बनाया? सिर्फ गेट ही चेंज नहीं हुआ है. वहीं दूसरे ने लिखा-इतना खर्चा हो गया है कि नया गेट बनाने के पैसे नहीं बचे हैं. एक ने लिखा- रणबीर कह रहे होंगे गेट नहीं बनवाऊंगा.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर घर का काम देखने के लिए जाते रहते थे. उनके साथ बेटी राहा भी कई बार अपने घर में गई है. रणबीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू कपूर भी घर का काम देखने के लिए गई हैं. अब फैंस उनके घर की अंदर से झलक देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें: शादीशुदा डायरेक्टर के प्यार में पड़ीं एक्ट्रेस, हुआ करियर बर्बाद, परिवार से रिश्ता खराब, 50 की उम्र में हैं कुंवारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















