'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' का जिक्र कर रामू ने इंस्टा पर डाली सानिया मिर्जा की आपत्तिजनक तस्वीर!

नई दिल्ली : ट्विटर को अलविदा कह चुके बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विवादों से गहरा नाता रखने वाले रामू इस बार अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं.
दरअसल राम गोपाल वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा का एक फोटो शेयर किया है जिसपर विवाद खड़ा हो गया है. तस्वीर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर 'कंपनी' डायरेक्टर की आलोचना भी कर रहे हैं. रामू ने सानिया मिर्जा की जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह टेनिस खेलती हुई नजर आ रही हैं और इस दौरान उनका अंडर-गार्मेंट्स दिख रहा है. कैमरे की एंगल की वजह से सानिया इस पोज में कैद हो गईं जो कि टेनिस खेलने के दौरान स्वाभाविक तौर पर होता है. लेकिन रामू का यह फोटो इंस्टा पर शेयर करना लोगों के समझ से परे है. हालांकि डायरेक्टर ने जो कैप्शन तस्वीर के साथ लिखा है उससे ऐसा लगता है कि राम गोपाल वर्मा ने अपनी शॉर्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' के प्रमोशन के लिए यह फोटो इंस्टा पर डाला है.
Meri Beti Sunny Leone Banna Chahti Hai is My Hum Aapke Hai Kaun' the first ever family film I made in my entire career A post shared by RGV (@rgvzoomin) on
राम गोपाल वर्मा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक लड़की ने किसी से कहा कि मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है से उसे अपनी स्टोरी याद आ गई. वह टेनिस अच्छा खेलती थी लेकिन उम्र के एक पड़ाव के बाद पिता ने उसे ऐसा नहीं करने दिया क्योंकि इसके लिए उसे स्कर्ट पहननी पड़ती. यह फिल्म ऐसे ही कुंठित दिमाग को सामने लाने के बारे में है जो एक लड़की की सेक्सुअलिटी को उसके खिलाफ यूज करते हैं.'
राम गोपाल वर्मा ट्विटर के जरिए विवादों में छाए रहते थे. लेकिन ट्विटर छोड़ने के बाद उन्होंने अब इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए वे अपनी शॉर्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' का प्रचार कर रहे हैं. इसके लिए वे लगातार कई ऐसे तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं जिसकी लिए लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. अपनी आलोचनाओं से बेपरवाह राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया फिर से एक नई बहस छेड़ दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















