अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंचे रजनीकांत, पत्नी लता ने पारंपरिक तरीके से किया स्वागत
सुपरस्टार रजनीकांत अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने चेन्नई स्थित घर पर पहुंच गए हैं. घर पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. उनकी पत्नी लता ने उनके माथे पर टीका लगाया और चौखट पर उनकी आरती की. टीका करने की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सुपरस्टार रजनीकांत एक दिन पहले हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. वह तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे. उनका ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव हो रहा था. फिल्म 'अन्नात्थे' की शूटिंग के दौरान फिल्म की यूनिट कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. अस्पताल में भर्ती होने से पहले रजनीकांत का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
अब रजनीकांत डिस्चार्ज हो चुके हैं और अपने चेन्नई स्थित अपने घर पर पहुंचे. घर पहुंचने पर उनकी पत्नी ने आरती और टीका लगाकर उनका स्वागत किया. डॉक्टर्स ने रजनीकांत के ब्लड प्रेशर हाई और बैचेनी को देखते उन्हें एक हफ्ते तक पूरी तरह से बेड रेस्ट के लिए सलाह दी है.
पत्नी लता ने किया पारंपरिक तरीके से स्वागत
रजनीकांत के चेन्नई पहुंचने पर उनकी पत्नी लता ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. उन्होंने रजनीकांत के माथे पर टीका लगाया और घर की चौखट पर उनकी आरती की. घर में स्वागत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी.
यहां देखिए रजनीकांत की वायरल तस्वीर-
View this post on Instagram
कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव रजनीकांत पिछले 10 दिनों से हैराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के सेट पर मैजूद दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था. हालांकि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद से रजनीकांत आइसोलेशन में हैं. हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
राजनीति में एंट्री जानकारी के लिए आपको बता दें कि बॉलीवुड और टॉलीवुड में शानदार मुकाम हासिल कर चुके सुपरस्टार रजनीकांत अब बहुत जल्द राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वह 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
रिलीज हुआ अंतरा सिंह प्रियंका का नया गाना 'कैसे मनाती न्यू ईयर', फैन्स ने की तारीफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















