Karva Chauth 2020: राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी संग शेयर किया मीम, कियारा अडवानी ने मां को लगाई मेंहदी
करवा चौथ के मौके पर राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी संग तस्वीर को मीम के तौर पर शेयर किया है. वहीं कियारा अडवानी अपनी मां को मेंहदी लगाते हुए दिखाई दीं.

नई दिल्ली: करवा चौथ एक ऐसा अवसर माना जाता है जहां पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. बॉलीवुड जगत से हर साल करवा चौथ के मौके पर तमाम तस्वीरें सामने आती है.
शिल्पा शेट्टी आज 11वां करवा चौथ मनाने जा रहीं है. इस मौके पर उनके पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी और पत्नी शिल्पा शेट्टी की तस्वीर शेयर करते हुए उसे मीम के तौर पर शेयर किया. वहीं, कबीर सिंह से फिल्म से पॉपुलर हुई कीयारा अडवानी अपनी मां को मेंहदी लगाते दिखाई दीं.
राज कुंद्रा ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और शिल्पा शेट्टी की तस्वीर मीम के रूप में शेयर की. इस मीम पर लोगों ने राज के ह्यूमर की तारीफ की. आपको बता दें, साल 2009 में शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी की थी. शादी से पहले दोनों कुछ समय के लिए रिश्ते में थे.
Happy Karva Chauth ❤️ pic.twitter.com/2OncbZjVXc
— Raj Kundra (@TheRajKundra) November 4, 2020
कियारा अडवानी अपनी मां को मेंहदी लगाते हुए दिखी
कियारा अडवानी ने करवा चौथ के मौके पर अपनी मां को मेंहदी लगाई. उन्होंने इस पल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा मेंहदी फॉर मां. कियारा जल्द फिल्म लक्ष्मी में दिखाई देंगी. फिल्म में वो अक्ष्य कुमार के अपोजिट दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें.
कंगना से लेकर सलमान तक, फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स के सामने स्टार्स रखते हैं ऐसी डिमांड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















