Raid 2 Box Office Collection Day 16: 'रेड 2' के दम पर अजय देवगन Tom Cruise से छीन लेंगे सब कुछ, बॉक्स ऑफिस पर नहीं छोड़ेंगे एक भी पाई!
Raid 2 Box Office Collection Day 16: कल टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल का आठवां पार्ट रिलीज होने वाला है. इसके पहले ही अजय देवगन रेड 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में लगे हुए हैं.

Raid 2 Box Office Collection Day 16: अजय देवगन की रेड 2 को रिलीज के 16 दिन बाद भी दर्शक मिल रहे हैं. 1 मई को रिलीज हुई फिल्म को इसके पहले आई केसरी 2 और जाट से लेकर इसके साथ आई रेट्रो और हिट 3 में से किसी ने भी नुकसान नहीं पहुंचाया. फिल्म अपनी चाल चलती रही और अपने बजट का कई गुना कमा चुकी है.
हालांकि, फिल्म के लिए कल से एक बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है. हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग 17 मई को रिलीज होने वाली है और सैक्निल्क के मुताबिक, ये फिल्म पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है. जाहिर है इसका असर अजय देवगन की फिल्म पर पड़ सकता है.
तो चलिए इससे पहले कि मिशन इंपॉसिबल आए, ये जानते हैं कि रेड 2 आज कौन सा रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की कमाई से जुड़े 14 दिन के आंकड़े बताए हैं जिसके मुताबिक, रेड 2 ने 133.92 करोड़ रुपये कमा लिए थे. सैक्निल्क के मुताबिक, 15वें दिन कमाई 3.07 करोड़ रुपये हुई और 15 दिनों का कलेक्शन 136.99 करोड़ हो गया.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज 10:30 बजे तक 3 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 139.99 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. फाइनल आंकड़े आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.
रेड 2 आज तोड़ेगी सिंघम रिटर्न्स का रिकॉर्ड
अजय देवगन इस फिल्म के जरिए बहुत जल्द अपनी सुपरहिट फिल्म सिंघम रिटर्न्स का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. सिंघम सीरीज की फिल्म ने 140.62 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसे रेड 2 अब किसी भी पल तोड़ सकती है.
राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को सिर्फ 48 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. अजय देवगन फिल्म में अमय पटनायक की भूमिका में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. रितेश देशमुख ने नेगेटिव रोल में काफी वाहवाही लूटी है. अमित स्याल, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम रोल निभा रहे हैं.
Source: IOCL
























