'उसने मुझे शरीर पर चूंटी काटी', Rachel Gupta ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के ऑर्गेनाइजर्स पर लगाया आरोप, फूट-फूटकर रोईं
Miss Grand International Rachel Gupta: रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का क्राउन लौटा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.

Miss Grand International Rachel Gupta: 21 साल की रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल बनने वाली पहली इंडियन थीं. लेकिन उन्होंने अब मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का क्राउन लौटा दिया है. उन्होंने पेजेंट में टॉक्सिक एंवायरमेंट को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें बॉडीशेम किया गया. उन्हें वजन कम करने के लिए कहा गया और उन्हें चूंटी भी काटी गई.
उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया. इसका टाइटल उन्होंने दिया ‘The Truth about Miss Grand International — My Story. वीडियो में वो फूट-फूटकर रोती नजर आईं. उन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के ऑर्गेनाइजर्स के ऊपर आरोप लगाए.
'उनकी पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करने में दिलचस्पी'
उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइजर्स को केवल पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करने में दिलचस्पी थी. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो, उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि मैं जिंदा रहूं या मर जाऊं. जब तक मैं उनके प्रोग्राम में मुस्कुरा रही थी, जब तक मैं अपने शरीर को उनके पसंद के अनुसार बहुत पतला रखती हूं. तब तक ठीक था. वे बस यही चाहते हैं कि मैं वहां रहूं. टिक टॉक लाइव पर जाऊ. उनके लिए पैसे कमाऊं और उनके प्रोग्राम में शामिल होऊं. वो यही मुझसे चाहते हैं. मुझे एहसास हुआ कि वो कभी भी मेरा सपोर्ट नहीं करेंगे. मैं पूरी तरह से अकेली थी.'
रेचल ने ऑर्गेनाइजर्स पर आरोप लगाया कि वो लोग उन्हें ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेचने के लिए मजबूर कर रहे थे. रेचल ने कहा, 'उन्होंने हमें सामान बेचने के लिए कहा. वो मुझे टिक टॉक पर चीप प्रोडेक्ट बेचने के लिए मजबूर कर रहे थे जैसे कि हम सेल्स गर्ल हों. आप क्वीन को क्राउन पहनाते हो, जिसका देश में करियर है. हम चीजें करते हैं, हम रिस्पेक्टेड हैं और वो हमने चीप प्रोडेक्ट सेल करवा रहे हैं सिर्फ पैसों के लिए और आप मना नहीं कर सकते.'
View this post on Instagram
रेचल ने झेली बॉडी शेमिंग
इसके अलावा रेचल ने कहा कि उन्होंने बॉडी शेमिंग झेली और शारीरिक अपमान झेला.
रेचल ने कहा, 'मुझे एक बार याद है, उन्होंने अपना रिप्रेंटेटिव मेरे पास भेजा. वो मेरे पास आया और उसने मुझे अलग-अलग जगहों पर चूंटी काटना शुरू कर दिया. उसने मुझे कहा कि 'ओह तुम्हें यहां से अपना वजन कम करने की जरूरत है. तुम्हें वजन कम करना चाहिए. मुझे इस पर क्या कहना चाहिए? ये बहुत शर्मनाक है. आपको बहुत छोटा और बहुत बुरा महसूस कराता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















