Pyaar Ka Punchnama नहीं ये थी Nushrratt Bharuccha की डेब्यू फिल्म, छोटे पर्दे पर भी मचा चुकी हैं धमाल
Nushrratt Bharuccha Birthday: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) आज यानी 17 मई को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

Nushrratt Bharuccha Unknown Facts: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी (Selfie) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये तो हर कोई जानता है कि नुसरत ने बहुत ही कम उम्र में सक्सेस का स्वाद चख लिया था. आज यानी 17 मई को वो (Nushrratt Bharuccha Birthday) अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर बॉलिवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनको बधाई देने में लगे हुए हैं. हालांकि बुलंदियों के इस शिखर पर पहुंचने के लिए नुसरत (Nushrratt Bharuccha) को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं.
अपने परिवारवालों की लाडली बेटी हैं नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha). ऐसे में जब उन्होंने अपने घरवालों के सामने एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाहिर की, तो वो लोग नहीं माने. हालांकि एक्ट्रेस ने कड़ी मशक्कत के बाद अपने पैरेंट्स को मनाया. उसके बाद एक्ट्रेस ने कई मॉडलिंग शो और प्रिंट मीडिया ऐड के लिए भी काम किया और अपने करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड में जब नुसरत अपना करियर बनाने की जद्दोजहद में जुटी हुई थीं, उस दौरान उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर डांस किया और थिएटर में भी काम किया.नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने साल 2010 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- बेटी के आने के बाद कितनी बदल गई है निक और प्रियंका की ज़िंदगी? सिंगर ने बताया
वैसे तो ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि एक्ट्रेस ने प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. एक्ट्रेस को साल 2006 में आई फिल्म जय मां संतोषी में देखा गया था.बड़े पर्दे पर कदम रखने से पहले नुसरत ने छोटे पर्दे पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. साल 2002 में एक्ट्रेस को जी टीवी के शो किटी पार्टी में देखा गया था. इस शो में उनके अलावा पूनम ढिल्लों भी नजर आई थीं.
View this post on Instagram
एक साल के अंदर ही एक्ट्रेस ने इस शो को अलविदा कह दिया था.साल 2008 में नुसरत को स्लमडॉग मिलियनेयर ऑफर हुआ था. हालांकि इस फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस ने ना कह दिया था. वैसे ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, साथ ही 10 ऑस्कर श्रेणियों में भी नॉमिनेटिड की गई और कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- FIR On Bharti Singh: माफी मांगने के बाद भी भारती सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, दाढ़ी-मूंछ पर कमेंट कर फंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















