जब प्रियंका चोपड़ा के पीछे पड़ गए थे आवारा लड़के, पिता ने लगा दी थी छोटे कपड़े पहनने पर रोक
Priyanka Chopra School Days: मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी के बचपन के दिनों को याद किया है. मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि बरेली में पढ़ाई करने के दौरान मोहल्ले के लड़के प्रियंका का पीछा किया करते थे.

Priyanka Chopra School Days: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की आई थीं. तब देसी गर्ल ने हर फंक्शन में लाइमलाइट चुरा ली. हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी के बचपन के दिनों को याद किया है. मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि बरेली में पढ़ाई करने के दौरान मोहल्ले के लड़के प्रियंका का पीछा किया करते थे.
लेहरन रेट्रो को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा के स्कूल के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि प्रियंका बरेली में रहने वाले लोगों से बहुत अलग थी और चूंकि वो तब अमेरिका से वापस आई थी. ऐसे में वो अमेरिकी की तरह कपड़े पहनती थीं. मधु ने कहा- 'हमने उसे कॉन्वेंट स्कूल में डाल दिया. हम उसे कार से लाते और छोड़ते थे क्योंकि उसके पिता सख्त थे कि आप अकेले कहीं नहीं जा सकते.'
प्रियंका के घर में घुस गया था एक लड़का
मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि उन्होंने अपने पति अशोक चोपड़ा से बरेली छोड़कर दिल्ली शिफ्ट होने की बात तक कह दी थी. उन्होंने कहा- 'लड़के हमारी कार का पीछा करने लगे इसलिए ये असुरक्षित होने लगा. उन्होंने (प्रियंका के पिता) कहा कि हम उसे आर्मी स्कूल में डाल देंगे ताकि वो हमारे साथ रह सके. एक दिन एक लड़का हमारी बाड़ फांदकर हमारे घर में घुस आया. वो डरावना था. अगले दिन, उसके पिता ने पूरे घर को लोहे की सलाखों से ढक दिया. सीमा से लेकर छत तक, यहां तक कि बंदर भी अंदर नहीं आ सकते थे. वो घर अभी भी वैसा ही है.'
प्रियंका के पिता ने लगा दी थी छोट कपड़े पहनने पर रोक!
मधु चोपड़ा ने ये भी बताया कि प्रियंका के पिता ने एक्ट्रेस को अपने पास बैठाकर उनसे बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या बातचीत हुई. अगले दिन वो स्कूल से वापस आई और बोली कि वो शॉपिंग पर जाना चाहती है. मैं उसे ले गई और उसने बहुत ही फीके और नीरस कपड़े चुने, सभी शलवार कुर्ते. उसने फीके दिखने के लिए ऑफ व्हाइट, ब्राउन, बेज जैसे रंग चुने. मुझे नहीं पता कि उसने (प्रियंका के पिता ने) क्या कहा, उसने मुझे कभी नहीं बताया और प्रियंका ने भी मुझे नहीं बताया लेकिन ये रिस्पॉन्स था. उसके बाद, उसने बरेली में वेस्टर्न कपड़े नहीं पहने.'
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच हुई सुलह, अब एक्ट्रेस की फिल्म के लिए गाने लिखेंगे राइटर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























