प्रियंका चोपड़ा ने पीच सूट और चूड़ियां पहन फ्लॉन्ट किया देसी लुक, भाई की शादी की रस्में करती आईं नजर
Priyanka Chopra At Brother Wedding Rituals: प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में अपने भाई की शादी की रस्मों में हिस्सा लेते देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को हाथ जोड़कर नमस्ते भी किया और पोज भी दिए.

Priyanka Chopra At Brother Wedding Rituals: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर मुंबई आ गई हैं. एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और इससे पहले उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में अपने भाई की शादी की रस्मों में हिस्सा लेते देखा गया. इस दौरान वे फुल ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं.
प्रियंका चोपड़ा का वीडियो सामने आया है जिसमें वे परिवार के साथ भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की रस्में पूरी करके कार में बैठती नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस को पीच कलर का सूट पहने देखा गया. इसे उन्होंने मैचिंग चूड़ियों और व्हाइट जूती के साथ पेयर किया था. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
पैपराजी को हाथ जोड़कर किया नमस्ते
खुले बाल और आंखों पर चश्मा लगाकर प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक को मॉडर्न टच दिया. इस दौरान उन्होंने एक शोल्डर बैग भी कैरी किया हुआ था. उनके हाथ में इस गिफ्ट हैम्पर भी देखने को मिला. एक्ट्रेस ने गिफ्ट हैम्पर को कार में रखकर पैपराजी को पोज दिए. उन्होंने हाथ जोड़कर सभी को नमस्ते भी किया.


पहले प्रियंका ने शेयर की थीं ऐसी तस्वीरें
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं और भाई की संगीत की तैयारियों की झलक दिखाई थी. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- 'शादी का घर और ये कल से शुरू होगा. मेरे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की नीलम उपाध्याय के साथ शादी है. फैम जैम्स के लिए संगीत प्रैक्टिस. घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मेरा दिल भरा हुआ है और मेरा शेड्यूल भी. किसने कहा कि शादी आसान है? कोई नहीं. लेकिन क्या इसमें मजा है? बिल्कुल. अगले कुछ दिनों का इंतजार कर रही हूं.'
ये भी पढ़ें: लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी... कार्तिक आर्यन के नए लुक ने किया हैरान, फैंस बोले- 'कबीर सिंह'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























