एक्सप्लोरर
Video: छोटी बच्ची के साथ एक्सरसाइज करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, यहां देखिए क्यूट वीडियो
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा घर पर ही जिम करती हुईं नजर आ रही हैं. वह इस वीडियो में एक सोफे पर लेटी हैं और एक छोटी बच्ची उठाते हुए एक्सरसाइज कर रही हैं.

(फोटो-priyankachopra)
चीन से फैले इस वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते भारत में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने घरों से लोगों को कोरोनावायरस से सावधान और घर में रहने की भी टिप्स दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इन दिनों घर पर ही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कोरोनावायरस की बढ़ती महामारी के बीच वह लोगों को अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिए लोगों को जागरुक कर रही हैं. कुछ घंटे पहले ही प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा घर पर ही जिम करती हुईं नजर आ रही हैं. वह इस वीडियो में एक सोफे पर लेटी हैं और एक छोटी बच्ची उठाते हुए एक्सरसाइज कर रही हैं. इस वीडियो में वो बच्ची और प्रियंका काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,'जिम नहीं है, तो कोई प्रोब्लम नहीं. ' इस कैप्शन के साथ वह फैंस को घर पर रहकर ही एक्सरसाइज करने की सलाह दे रही है. प्रियंका के इस वीडियो अबतक 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस क्यूट पर उनके फैंस कमेंट भी कर रहे हैं.
कोरोना से प्रभावितों के लिए पैसा जुटाने की मुहीम इससे पहले प्रियंका चोपड़ा एक पोस्ट और शेयर किया, जिसमें उन्होंने हैशटेगआईफोरइंडिया कंसर्ट में शामिल होने की बात कही. दरअसल ये कंसर्ट उन लोगों को समर्पित है, जो लोग सबसे आगे बढ़कर कोरोनावायरस की महामारी से ले लोगों को बचा रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा,' रविवार 3 मई को शाम 7.30 बजे भारत के सबसे बड़े कंसर्ट में मैं हिस्सा लूंगी. आप भी जुड़िए. यह इवेंट उन लोगों के लिए है, जो लॉकडाउन के दौरान घर में हैं, यह उन लोगों के लिए जो सबसे आगे खड़ा होकर इस महामारी का सामना कर रहे हैं, जबकि हम लोग घर से काम कर रहे हैं. और उन लोगों के पैसा जुटाने के लिए जिनकी नौकरी और घर प्रभावित हो रहा है.'View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















