Priyanka Chopra के भाई की शादी: ससुर ने निभाई लड़केवालों की ड्यूटी, पैपराजी को बांटी मिठाई
Priyanka Chopra Brother Pre wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. प्रियंका के सास और ससुर भी इस शादी में शामिल होने के लिए आए हैं.

Priyanka Chopra Brother Pre wedding: प्रियंका चोपड़ा जोनस फिलहाल मुंबई में हैं, यहां वे अपनी पूरी फैमिली के साथ अपने भाई की शादी में आई हैं. शादी के घर में हजार काम होते हैं और ये बात प्रियंका चोपड़ा के ससुराल वाले भी समझ रहे हैं, इसीलिए तो प्रियंका को ससुर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से हो रही है. बुधवार को मुंबई में शादी से पहले हल्दी-मेहंदी जैसे प्री-फंक्शन हुए. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी और सास-ससुर पॉल केविन जोनस सीनियर और डेनिस मिलर जोनस मौजूद थे. शादी के फंक्शन से अभी प्रियंका के पति निक जोनस गायब नजर आ रहे हैं.
ससुराल वालों ने जीता दिल
जोनस अपनी वाइफ डेनिस के साथ आए. फंक्शन खत्म होने के बाद शाम में पूरी चोपड़ा फैमिली मीडिया के सामने पोज देने के लिए आई थी. इस दौरान प्रियंका के ससुराल वाले खासकर जोनस ने बाहर आकर पैपराजी को मिठाइयां बांटी. उन्होंने पैपराजी को थैंक्यू भी बोला.
View this post on Instagram
प्रियंका निक जोनस फैन क्लब की ओर से शेयर वीडियो में वो पैपराजी से कह रहे हैं- मैं प्रियंका की तरफ से आप सभी को थैंक्यू कहना चाहता हूं. इस दौरान वो हाथ जोड़कर नमस्ते भी करते नजर आए. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा के कजंस भी पैपराजी को धन्यवाद देते नजर आए.
बता दें कि भाई की शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा अभी इंडिया में हैं. हाल में ही उन्होंने हैदराबाद का दौरा किया था जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो एसएस राजामौली की अगली फिल्म कर सकती हैं. इसमें उनके अपोजिट तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू हो सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























